Saturday, 25 January 2025

ग्रेटर नोएडा : सोसायटी में बाउंसरों की गुंडागर्दी, युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बड़ी खबर यह है…

ग्रेटर नोएडा : सोसायटी में बाउंसरों की गुंडागर्दी, युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बड़ी खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइट में बाउंसरों की गुंडागर्दी दिखाई और एक युवक को लात घुसों से दौड़ा दौड़ाकर पीटा। बाउंसर द्वारा युवक की पिटाई किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Greater Noida News

मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की आम्रपाली लेजर सोसायटी का बताया जाता हैं दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बाउंसर एक युवक की लात घुसों से पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान पिटाई का वीडियो बना रहे शख्स को भी बाउसंरों ने धमकाया।

इस बारे में बिसरख थाना पुलिस का कहना है कि देर रात एक डिलीवरी ब्वॉय के सोसाइटी में प्रवेश को लेकर आपस में विवाद हुआ था। जिसके संबंध में तीन सिक्योरिटी गार्डों ने युवक के साथ मारपीट की एवं सोसाइटी निवासी के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की। तीनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गाजियाबाद: बीच सड़क पर अनशन पर बैठे संत, जेड़ प्लस सुरक्षा की मांग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post