Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बिसरख में एक महिला ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त महिला का आरोप है कि उसके पति पहले से शादीशुदा था और उसे धोखे में रखकर उसने शादी की है। इस बात का पता चलने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
Greater Noida News :
ग्राम चिपियाना बुजुर्ग निवासी पूनम (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2012 को नवजीत पुत्र प्रेम सुंदर के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसके पति ने पहले से ही नगमा उर्फ सीमा नाम की महिला से शादी कर रखी है। इस बात की जानकारी उसकी सास सोमवती, देवर राहुल, गौरव, कपिल, अंशुल चचिया ससुर श्यामसुंदर, छोटेलाल, बिजोलिया सोनू आदि को पहले से ही थी। इसके बावजूद भी उसके परिवार को धोखे में रखकर आरोपियों ने नवजीत की शादी उससे करवा दी।
गाली गलौज करते हुए की मारपीट
इस बात की जानकारी मिलने पर उसने जब इस बात का विरोध किया तो सभी आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से करने का प्रयास किया। मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे तथा उसके बच्चों को घर से निकाल दिया। पूनम का आरोप है कि उसके पति ने उसके मायके से मिले हुए तमाम गहने अपने पास रख लिए हैं। इसके अलावा उसके भाई से भी दो लाख रुपए भी नवजीत ने उधार लिए ले रखे हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी दहेज के लिए उत्पीडऩ करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। Greater Noida News