Saturday, 18 January 2025

बाइक से टक्कर के बाद विवाद में किया जानलेवा हमला

थाना जेवर क्षेत्र के ग्राम मंगरौली में जानबूझकर बाइक से टक्कर मारने का विरोध करना एक युवक को खासा महंगा पड़ा।

बाइक से टक्कर के बाद विवाद में किया जानलेवा हमला

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना जेवर क्षेत्र के ग्राम मंगरौली में जानबूझकर बाइक से टक्कर मारने का विरोध करना एक युवक को खासा महंगा पड़ा। बाइक सवार दबंग ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पीडि़त युवक की लाठी डंडों से पिटाई कर उसे घायल कर दिया। इस संबंध में थाना जेवर में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जानबूझकर मारी थी टक्‍कर

ग्राम मंगरौली निवासी सुंदर सिंह ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते 26 दिसंबर की रात्रि को उसका भाई मुकुट लाल घर से अपने खेत पर खड़ी फसल में पानी लगाने जा रहा था। इस दौरान बाइक से आ रहे गांव के ही अमन ने मुकुट लाल को जानबूझकर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मुकुट लाल घायल हो गया। उसने जब इस बात का विरोध किया तो अमन ने अपने पिता पुष्पानंद अनिल व सौरव को मौके पर बुला लिया। चारों लोगों ने मिलकर लाठी डंडे व फावड़े से मुकुट लाल पर जानलेवा हमला कर मारपीट की। शोर सुनकर उसका भाई सत्यवान मौके पर पहुंचा और किसी तरह मुकुट लाल को आरोपियों के चंगुल से बचाया।

Greater Noida News in hindi

जान से मारने की दी धमकी

सुंदर सिंह का आरोप है कि जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गए कि मौका मिलते ही वह मुकुट लाल को जान से मार देंगे। मुकुट लाल को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post