Friday, 13 December 2024

नशा मुक्ति केन्द्र के वॉर्डन की हत्या में चार गिरफ्तार, बेरहमी से उतारा था मौत के घाट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के समाउद्दीनपुर गांव में स्थित नवजीवन नशा मुक्ति केंद्र में…

नशा मुक्ति केन्द्र के वॉर्डन की हत्या में चार गिरफ्तार, बेरहमी से उतारा था मौत के घाट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के समाउद्दीनपुर गांव में स्थित नवजीवन नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती चार नशेडिय़ों ने युवक को चाकू से गोद कर बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया था।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि ग्राम समाउद्दीनपुर स्थित नवजीवन नशा मुक्ति केंद्र में जनपद ग्राम निवासी (27 वर्षीय) अरविंद को परिजनों ने 6 दिसंबर को भर्ती कराया था। उसे पहले भी कई बार नशा छुड़ाने के लिए परिजनों ने केंद्र में भर्ती कराया था। नशा मुक्ति केंद्र में काम करने को लेकर वह अन्य नशेड़ियों पर रौब जमता था। 15 दिन पहले भी उसकी केंद्र में भर्ती घोड़ी बछेड़ा के मोहित रावल व डाढा गांव के रहने वाले लक्की से वाद विवाद हुआ था। इसी बात-बात के बाद मोहित रावल व लक्की ने उसकी हत्या की योजना बनाई। मंगलवार देर रात के अंधेरे में आरोपियों ने अरविंद पर चाकू से ताबड़तोड़ बरकार गंभीर रूप से घायल कर दिया शोर शराबा होने पर नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर रॉबिन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे घोषित कर दिया।

आरोपियों के पास से बरामद हुए चाकू व मफलर

थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई गौरव भाटी ने मोहित रावल, लक्की व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस वारदात के अभियुक्त लक्की भाटी, मोहित रावल, शीलू, विजेंद्र उर्फ लीला को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो चाकू व मफलर बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अरविंद उन पर धौंस जमाकर जबरन काम करता था। इसी कारण उन्होंने उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। Greater Noida News

प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने किया जिला अस्पताल में NRC का निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post