Tuesday, 28 January 2025

जम्मू-कश्मीर के युवक की दुर्घटना में मौत

Greater Noida News : थाना दादरी क्षेत्र में बील गांव के पास रास्ता पार करते हुए अज्ञात वाहन की टक्कर…

जम्मू-कश्मीर के युवक की दुर्घटना में मौत

Greater Noida News : थाना दादरी क्षेत्र में बील गांव के पास रास्ता पार करते हुए अज्ञात वाहन की टक्कर से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। मृतक के दोस्त ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम नगरोटा जनपद उधमपुर निवासी बांकाराम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला उसका दोस्त मुख्तार चंद्र बील गांव में किराए पर रहता था। 12 जनवरी की दोपहर को वह अपने कमरे पर जा रहा था। बील गांव कट के पास तेज गति में आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर वह उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान मुख्तार चंद्र की मौत हो गई। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

बाइक पर सवार बदमाशों ने छीना मोबाइल

नोएडा में अलग-अलग स्थानों से बाइक सवार बदमाश दो महिलाओं व एक युवक से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कल्याण कुंज बरौला में रहने वाली श्वेता चौहान ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 1 जनवरी को अट्टा मार्केट में खरीदारी करने के लिए आई थी। इस दौरान बाइक पर आए दो युवक उसके हाथ से आईफोन मोबाइल छीन कर ले गए। उसने शोर मचा कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गए।

महिला से बाइक सवारों ने मोबाइल फोन छीना

थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाली महिला से बाइक सवारों ने मोबाइल फोन छीन लिया। बरौला में रहने वाली गोमती देवी ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी की दोपहर को वह सेक्टर-47 से काम करके अपने घर जा रही थी। सेक्टर 48 केसर गार्डन के पास पीछे से बाइक पर आए दो युवक उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। पीड़िता ने बदमाशों की बाइक का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। वेस्ट पटेल नगर दिल्ली निवासी हितेश तिवारी ने थाना सेक्टर-49 में मोबाइल फोन छीने जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 4 जनवरी को सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास से बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गए। Greater Noida News

नोएडा में भाजपा नेता की दबंगई, पुलिस के सामने शख्स को पीटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post