Tuesday, 6 May 2025

अब गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा तक भर सकेंगे फर्राटा, नहीं मिलेगा जाम

Greater Noida News : अभी तक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनी हुई थी, अब जाम…

अब गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा तक भर सकेंगे फर्राटा, नहीं मिलेगा जाम

Greater Noida News : अभी तक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनी हुई थी, अब जाम की बड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए गौर चौक पर अंडरपास का निर्माण शुरू कर दिया गया है। जिसके बनने के बाद इस एरिया खासकर गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को अब जाम की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। ग्रेनो प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस अंडरपास के बनने के बाद गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की ओर आने-जाने वाले वाहन चालक बिना किसी रुकावट के सफर कर सकेंगे, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी। समय की बचत के साथ यात्रा में जाम न होने से आवागमन सुगम और सुचारु हो सकेगा।

प्रदूषण रोकने के चक्कर में बंद था अंडरपास का काम

प्राधिकरण ने गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा आने जाने वालों को जाम से बचाने के लिए इस अंडरपास की योजना काफी पहले बनाई थी, लेकिन सर्दियों के दौरान बढ़ते प्रदूषण के कारण एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू हो गया। इसके चलते निर्माण कार्य रुक गया था। अब प्रदूषण कम होने के बाद काम फिर से शुरू कर दिया गया है। अब जल्द ही यह अंडरपास का काम पूरा कर लिया जाएगा और गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन जाम रहित सुचारु हो सकेगा। जितनी जल्दी अंडरपास बनकर तैयार होगा उतनी ही जल्दी आवागमन शुरू हो सकेगा।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अंडरपास

दोनों शहरों में आवागमन को दु्रतगामी और जाम रहित बनाने के लिए इस अंडरपास को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। गौर चौक पर बनने वाले इस अंडरपास की कुल लंबाई 760 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर होगी। इसके दोनों ओर 250-250 मीटर लंबे रैंप बनाए जाएंगे ताकि वाहन सुचारू रूप से गुजर सकें। इस प्रोजेक्ट पर 82 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट्स और जल निकासी के लिए बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम भी तैयार किया जाएगा।

नोएडा एयरपोर्ट के चलते बढ़ेगा ट्रैफिक दबाव

अप्रैल में नोएडा एयरपोर्ट शुरू होने जा रहा है, जिससे ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ने की संभावना है। गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और उत्तराखंड से आने वाले वाहन एयरपोर्ट पहुंचने के लिए ग्रेटर नोएडा से गुजरेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सड़कों को चौड़ा करने और अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई है। इस क्रम में इस अंडरपास के बनने से संभावित जाम से बचने में काफी सहायता मिल सकेगी। Greater Noida News

एमिटी और फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ने मिलाया हाथ, हाइड्रोजन पर करेंगे शोध

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post