Saturday, 24 May 2025

फिनटेक सिटी में बनाए जाएंगे छोटे-छोटे क्लस्टर

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-11 में विकसित होने वाली फिनटेक सिटी में कंपनियों के हिसाब से…

फिनटेक सिटी में बनाए जाएंगे छोटे-छोटे क्लस्टर

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-11 में विकसित होने वाली फिनटेक सिटी में कंपनियों के हिसाब से छोटे-छोटे क्लस्टर बनाएं जाएंगे। फिनटेक से जुड़े वित्तीय कारोबारियों की बैठक में मंगलवार को प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। फिनटेक सिटी में 750 एकड़ में तीन चरणों में विकास कार्य होगा। यमुना सिटी में विकसित होने वाली उत्तर भारत की पहली फिनटेक सिटी आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी।

फिनटेक के कारोबारी करेंगे निवेश

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया, बैठक में पे-10, एसवेयर फिनटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, टारेंटो टेक्नोलॉजी, स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक, पे-यू, प्रोटीन ई-गव टेक्नोलॉजी, एमस्वाइप टेक्नोलॉजी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, भारती-पे सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, भारत-पे, ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड, वाय-पे, सीसी एवेन्यू, ईजबज, एम2पी फिनटेक के कारोबारी दिल्ली, कोची, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, बेंगलुरू, मुंबई, जयपुर से हिस्सा लेने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट व फिल्म सिटी आने से निवेश को लेकर बताया गया है।

कई संस्थाओं को किया आमंत्रित

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह व अन्य अधिकारियों ने फिनटेक में ब्लॉक चेन, पेमेंट, एक्सचेंज, रिसर्च, डिजिटल मनी, आॅनलाइन बैंकिंग निवेश और अन्य वित्तीय संस्थाओं को आमंत्रित किया है। यह सभी अलग कंपनियां है। ऐसे में प्राधिकरण ने कंपनियों के हिसाब से छोटे छोटे क्लस्टर बनाने का निर्णय लिया है, ताकि कंपनियों के हिसाब से एक जैसा माहौल तैयार हो सके। हर ब्लॉक में स्टार्ट के लिए 25 प्रतिशत भूमि भी आरक्षित की जाएगी। निवेशकों को फिनटेक विकसित करने के लिए सिंगापुर, दुबई व गुजरात की गिफ्ट सिटी के अध्ययन की जानकारी भी दी गई है। Greater Noida News

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच प्रस्तावित नया एक्सप्रेस-वे यूपीडा बनाएगा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post