Sunday, 1 December 2024

ग्रेटर नोएडा के सब इंस्पेक्टर की हो रही हर तरफ तारीफ, बिना जान की परवाह किए शख्स को ऐसे बचाया

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक सब इंस्पेक्टर (Greater Noida Sub-Inspector) ने ऐसा काम किया…

ग्रेटर नोएडा के सब इंस्पेक्टर की हो रही हर तरफ तारीफ, बिना जान की परवाह किए शख्स को ऐसे बचाया

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक सब इंस्पेक्टर (Greater Noida Sub-Inspector) ने ऐसा काम किया है जिसकी हर तरफ खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया के अलावा चारों तरफ ग्रेटर नोएडा के इस सब इंस्पेक्टर की तारीफ हो रही है साथ ही लोग इन्हें खूब दुआएं भी दे रहे हैं। चलिए जान लेते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ? जिससे ग्रेटर नोएडा के इस सब इंस्पेक्टर की हर तरफ वाहवाई हो रही है।

Greater Noida News

इस समय चारों और जिस सब इंस्पेक्टर की तारीफ हो रही है उनका नाम सोहनवीर सिंह है जो कि स्थानीय पंचशील चौकी के प्रभारी हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि नशे की हालत में एक व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश से गहरे और गंदे नाले में कूद पड़ा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आनन फानन में पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सोहनवीर सिंह ने दिलेरी दिखाते हुए गंदे और गहरे नाले में छलांग लगा ली और शराबी को नाले से बाहर निकाल लिया।

सोहनवीर की हर तरफ हो रही तारीफ

अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिसकर्मी ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए नाले में कूदकर नशे की हालत में धुत शख्स की जान बचा ली। सब इंस्पेक्टर सोहनवीर की ये बहादुरी उत्तर प्रदेश पुलिस समेत हर कोई खूब पसंद कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, कर्तव्य के प्रति समर्पण का यह शानदार उदाहरण हैं। देखें वीडियो…

बड़े बहादुर हैं सोहनवीर सिंह Greater Noida News

इस मामले को लेकर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि, ‘ किसी ने कॉल करके इस पूरे मामले की जानकारी दी थी। कॉल का तुरंत जवाब देते हुए, सब इंस्पेक्टर सोहनवीर सिंह,  ट्रेनी एसआई नवनीत कुमार और हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारी ने आगे कहा, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि वह व्यक्ति नाले के तेज बहते गंदे पानी में बह रहा है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘अद्भुत बहादुरी दिखाते हुए सोहनवीर सिंह ने नाले में छलांग लगा दी और उस व्यक्ति को बचा लिया।’ पुलिस के अनुसार नशे में धुत शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर है।

अस्पताल की महिलाकर्मी का सड़क किनारे मिला शव, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post