Wednesday, 22 January 2025

Greater Noida : टीचर बहन पर रखता था गंदी नजर, सबक सिखाने के लिए मारी गोली

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच) साकीपुर गांव (Sakipur village) में बुधवार को दिन-रात दिनदहाड़े शिक्षक (Teacher) पर हुए जानलेवा…

Greater Noida : टीचर बहन पर रखता था गंदी नजर, सबक सिखाने के लिए मारी गोली

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच) साकीपुर गांव (Sakipur village) में बुधवार को दिन-रात दिनदहाड़े शिक्षक (Teacher) पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी सहित एक बाल अपचारी को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्कूल का टीचर उनकी ममेरी बहन पर बुरी नजर रखता था। टीचर को सबक सिखाने के लिए उन्होंने टीचर पर अवैध तमंचे से फायर किया था।

टीचर को सबक सिखाने के लिए टीचर पर अवैध तमंचे से फायर किया था

बता दें कि बुधवार की सुबह साकीपुर गांव में शिक्षक रकीब हुसैन उर्फ रेहान को दो युवकों ने गोली मार दी थी। शिक्षक (Teacher ने युवकों के हाथ में तमंचा देखकर बचने की कोशिश की इस कारण गोली कान के पास से लगते हुए निकल गई थी। शिक्षक के भतीजे फारूक की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सूरजपुर में मामला दर्ज किया गया था।

Greater Noida  :

पुलिस ने इस मामले में इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर मकोडा गोल चक्कर के पास से आरोपी चंद्रशेखर पुत्र प्रवीन कुमार को गिरफ्तार किया तथा बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। इनके पास से हमले में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।

गिरफ्तार किए गए चंद्रशेखर ने बताया कि शिक्षक (Teacher)  रकीब स्कूल में पढऩे वाली उसकी ममेरी बहन पर गंदी नजर रखता था। तथा उसे पढ़ाता भी नहीं था। छात्रा ने यह बात अपनी बुआ के लडक़े के साथ शेयर की जिसके बाद युवक ने शिक्षक को सबक सिखाने की ठान ली। बुधवार को युवक अपने एक नाबालिग साथी के साथ साकीपुर गांव पहुंचा और स्कूल जा रहे शिक्षक रकीब को गोली मार दी।

युवती द्वारा मिलने से इनकार करने पर ,कार जलाने वाला सिरफिरा गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post