Greater Noida News : दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कारिडोर व इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप (आइआइटीजीएनएल) से जुड़ी मल्टी माडल लाजिस्टिक हब परियोजना का निर्माण अगले साल अप्रैल तक शुरू होगा। इसे पीपीपी माडल पर विकसित किया जाएगा। विकासकर्ता के चयन की प्रक्रिया मई तक पूरी हो जाएगी। निर्माण कार्य के लिए दो साल का समय दिया जाएगा। 2028 में इसका संचालन शुरू हो जाएगा।
विकासकर्ता को 45 साल की अवधि के लिए लाइसेंस दिया जाएगा
इसके निर्माण संचालन के लिए विकासकर्ता को 45 साल की अवधि के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। लाजिस्टिक हब के लिए १० प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कारिडोर के साथ मल्टी माडल लाजिस्टिक हब को 825 एकड़ में विकसित किया जाएगा। इसके विकास पर तकरीबन 8325 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 5911 करोड़ रुपये विकासकर्ता निवेश करेगा। आइआइटीजीएनएल के अधिकारियों के अनुसार, लाजिस्टिक हब में वेयरहाउस, रेलवे कनेक्टिविटी, कोल्ड स्टोरेज, ट्रक पार्किंग, माल के पृष्करड़, कस्टम संबंधित सेवाएं, अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसे डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर से साढ़े तीन किमी लंबा रेलवे ट्रैक बनाकर जोड़ा जाएगा। इससे माल की ढुलाई आसानी से संभव होगी।
मूल्यांकन समिति की स्वीकृति मिलने की उम्मीद
परियोजना के लिए अगले माह तक सार्वजनिक-निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इसके बाद विकासकर्ता चयन के लिए प्रस्ताव मांगे जाएंगे। आइआइटीजीएनएल ने परियोजना की निविदा एवं विकास कार्य की निगरानी के लिए ईएडंवाइ को नियुक्त किया है। मल्टी माडल लाजिस्टिक हब के साथ मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट हब भी विकसित होगा। इसमें अंतरराज्यीय बस अड्डा, मेट्रो व रेल कनेक्टिविटी की सुविधा होगी।
आधुनिक मशीन की सुविधाओं से लैस होगा एमडीपी
यमुना प्राधिकरण में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क (एमडीपी) में आधुनिक मशीन लगेगी। इनके लिए केंद्र सरकार से जल्द राशि जारी होने की उम्मीद है। यह मशीन कामन फैसेलिटी सेंटर में लगेगी। एमडीपी में स्थापित होने वाली इकाइयों को फायदा होगा। एमडीपी के लिए केंद्र सरकार ने 100 करोड़ का अनुदान दिया है। इसमें अभी 30 करोड़ पहली किस्त जारी है। इससे प्रशासनिक भवन समेत टूल रूप समेत अन्य ढांचा विकसित है। पिछले दिनों केंद्रीय फार्मास्युटिकल विभाग के निदेशक हितेंद्र साहू ने एमडीपी में हुए कार्यों का निरीक्षण किया था ताकि अगली किस्त जारी हो सके। एमडीपी में कामन टूलिंग रूम, उडी डिजाइनिंग, रैपिड प्रोटो टाइपिंग एंड टूलिंग, मेकाट्रोनिक जोन् इलेक्ट्रानिक एसेंबली एक्सपोर्ट पेड प्रमोशन, इंक्यूबेशन सेंटर एंड सेंटर आफ एक्सीलेंस, कौशल विकास केंद्रीय वेयर हाउस आदि को विकसित किया जाएगा। Greater Noida News
हेरिटेज सिटी परियोजना जल्द पकड़ेगी रफ्तार, यीडा को सौंपा निविदा दस्तावेज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।