Monday, 17 February 2025

ग्रेटर नोएडा को मिलेगा हॉकी स्टेडियम का तोहफा, युवाओं को मिलेगा मौका

Greater Noida News : सेक्टर 37 स्थित जोनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम बनाने के लिए कंसलटेंट…

ग्रेटर नोएडा को मिलेगा हॉकी स्टेडियम का तोहफा, युवाओं को मिलेगा मौका

Greater Noida News : सेक्टर 37 स्थित जोनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम बनाने के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके अंतर्गत पांच फर्म आनलाइन आवेदन किए थे तथा दो फर्म आफलाइन आवेदन किए थे। कुल 7 फर्मों से आवेदन प्राप्त हुआ था। सोमवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में दो फर्मों के प्रतिनिधियों ने एसीईओ श्री लक्ष्मी के सम्मुख प्रस्तुतीकरण दिए। प्रस्तुतीकरण के आधार पर कंसलटेंट फर्म को चयन करके फाइनेंसियल बिड और कार्य अवार्ड करने की प्रक्रिया किया जाएगा।

प्राधिकरण ने तैयारी शुरू की

शहर के सेक्टर-37 स्थित खेल परिसर में अब एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम बनने जा रहा है। करीब सवा एकड़ में बने इस स्टेडियम के निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। इस परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। उनके द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर निर्माण कार्य आगे बढ़ेगा। जिला हॉकी एसोसिएशन के महासचिव सरदार मंजीत सिंह ने कहा, यह हॉकी स्टेडियम जिले के लिए एक बड़ा तोहफा होगा। इसे लेकर लगातार मांग की जा रही थी। अब इसका निर्माण होने से हॉकी के खेल को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में ये होगा खास

प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस सप्ताह विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए सूचना जारी की जाएगी। हॉकी स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की सुविधा, खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, सेट और अन्य जरूरी सुविधाएं शामिल होंगी। यह स्टेडियम न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूनार्मेंट्स के आयोजन के लिए सक्षम होगा।

नए खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा निखारने का मौका

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का उद्देश्य शहर में खेलकूद की सुविधाओं को बढ़ावा देना है। जिससे बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और खेलों में करियर बनाने का अवसर मिल सके। इसके साथ ही शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना भी चल रही है। इसके अलावा सेक्टर-37 के खेल परिसर में 10.5 एकड़ जमीन पर अन्य खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम शुरू किया गया है। हॉकी स्टेडियम के साथ यहां कुश्ती और अन्य खेलों की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। Greater Noida News

हेरिटेज सिटी परियोजना जल्द पकड़ेगी रफ्तार, यीडा को सौंपा निविदा दस्तावेज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post