Greater Noida News : औद्योगिक सेक्टर साइट-सी की मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी के 541 खरीदारों को जल्द मालिकाना हक मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने सोसाइटी का कंप्लीशन सर्टिफिकेट (सीसी) जारी कर दिया है। इसके साथ ही सोसाइटी के खरीदारों का 10 साल का इंतजार भी खत्म होगा।
खरीदार वर्ष 2016 से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे
खरीदार वर्ष 2016 से रजिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अवैध निर्माण से सीसी जारी नहीं हो पा रहा था। सीसी मिलने के बाद बिल्डर की तरफ से खरीदारों को रजिस्ट्री कराने के लिए ई-मेल मिलने भी शुरू हो गए है। निवासियों ने बताया, साइट-सी स्थित मिगशन ग्रीन मेंशन प्रोजेक्ट का निर्माण वर्ष 2010 में शुरू हुआ था। तीन साल में प्रोजेक्ट पूरा होना था। लेकिन डीएफसीसी वेस्टर्न कॉरिडोर के निर्माण कार्य से कई साल निर्माण बंद रहा।
एफएआर बढ़ने की उम्मीद पर अतिरिक्त निर्माण
खरीदारों ने बताया, पहले सोसाइटी का एफएआर 2.75 था। एफएआर बढ़ने की उम्मीद पर ही बिल्डर ने 50 से अधिक फ्लैटों का अतिरिक्त निर्माण कर दिया। बाद में एफएआर बढ़कर 3.5 हो गया। उसके बाद भी सोसाइटी में 13 से अधिक फ्लैटों का निर्माण अतिरिक्त मिला। करीब दो माह पहले इन फ्लैटों को यूपीसीडा ने सील कर दिया था। उसके बाद यूपीसीडा ने सीसी जारी किया है। निवासियों ने बताया कि जिन फ्लैटों को सील किया गया है। उनको भी बेच दिया गया था। अब उनके खरीदार परेशान हैं। हालांकि बिल्डर की तरफ से खरीदारों को आश्वासन दिया गया है। खरीदारों को उम्मीद है कि भविष्य में इन फ्लैटों से सभी सील हट जाएगी।
बिल्डर से लेकर यूपीसीडा के कार्यालय पर कर चुके प्रदर्शन
वर्ष 2013 में फिर से निर्माण शुरू हुआ था। प्रोजेक्ट में कुल 4 टावर है। जिनका निर्माण वर्ष 2018 तक पूरा हुआ। लेकिन बिल्डर ने एक टावर पूरा होने के बाद वर्ष 2016 से कब्जा देना शुरू कर दिया था। सभी खरीदारों को कब्जा मिल चुका है, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो रही थी। बिल्डर से लेकर यूपीसीडा के कार्यालय पर प्रदर्शन कर चुके हैं। खरीदारों ने बताया, बिल्डर ने स्वीकृत नक्शे से अधिक फ्लैटों का निर्माण कर दिया था। अब यूपीसीडा ने अतिरिक्त फ्लैट को सील करने की कार्रवाई की। उसके बाद बिल्डर ने पैसा जमा कर इसीसी के लिए आवेदन किया था। खरीदारों का कहना है कि अभी सभी खरीदारों को ई-मेल नहीं मिला है। Greater Noida News
हजार अन्य खरीदार भी इंतजार में : औद्योगिक
सेक्टर साइट-सी में मिगसन ग्रीन मेंशन के अलावा तीन अन्य शिवालिक होम्स, ओएसिस वेनेशिया और ला गैलेक्सिया सोसाइटी शामिल हैं। यहां भी करीब 2000 खरीदार रजिस्ट्री होने का इंतजार कर रहे हैं। यूपीसीडा के अफसरों का कहना है कि बिल्डरों को बकाया जमा कर आवेदन करना होगा। जल्द ही इनका भी समाधान निकाला जाएगा। अनिल शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा ने बताया कि मिगशन ग्रीन मेंशन सोसाइटी का सीसी जारी कर दिया गया है। जिन 13 फ्लैटों का निर्माण अतिरिक्त हुआ था, उनको सील किया गया है। 541 फ्लैटों की रजिस्ट्री होगी। साइट-सी की अन्य सोसाइटियों का सीसी भी जल्द जारी होगी। Greater Noida News
ग्रेनो को मिलेगी भारतीय रेल की बड़ी सौगात, मिली मंजूरी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।