Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से अलग-अलग स्थान से वाहन चोर 6 दोपहिया वाहन व ई-रिक्शा को चोरी कर ले गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिव शक्ति एनक्लेव सालारपुर में रहने वाले राहुल कुमार ने थाना फेस-2 में अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। राहुल ने शिकायत में बताया कि 30 दिसंबर को उसने ड्यूटी से आने के बाद अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ा कर दिया था। अगले दिन सुबह उसे घर के बाहर से बाइक गायब मिली। पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर उसमें दो व्यक्ति उसकी बाइक को ले जाते हुए दिखाई दिए।
वेदवन पार्क के बाहर खड़ा ई-रिक्शा चोरी
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के शिव शक्ति अपार्टमेंट में रहने वाले राहुल यादव ने अपनी पल्सर बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक चोर 11 जनवरी को घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी कर ले गए।
थाना सेक्टर-113 में छलेरा निवासी योगेश ने अपने ई-रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि 1 जनवरी की शाम को उसने अपना ई-रिक्शा वेदवन पार्क के बाहर खड़ा किया था और किसी काम से चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसका ई रिक्शा गायब था।
घर के बाहर से बाइक चोरी
थाना बीटा-2 क्षेत्र के पी-3 में रहने वाले चिराग शर्मा के घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।
इसी थाना क्षेत्र के जगत फार्म से आमका निवासी अनिल कुमार की बाइक पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
थाना बीटा-2 के सेक्टर-36 निवासी मोहित दिवाकर ने अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 22 सितंबर को चोरों ने उसके घर के बाहर से बाइक चोरी कर ली।
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के ग्राम तुगलपुर से चोरों ने वारिश की बाइक चोरी कर ली। पीड़ित के मुताबिक 10 जुलाई को चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने करीब 5 माह बाद चोरी का मामला दर्ज किया है
घर की कुंडी लगाकर चोरों ने की चोरी
ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम डूंगरपुर रीलखा में चोरों ने एक मकान से लाखों रुपये के जेवरात व 105000 रुपये चोरी कर लिए। घटना के समय परिजन सोए हुए थे और बदमाशों ने उनके कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना दनकौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम डूंगरपुर रीलखा निवासी गजराज सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 12,13 जनवरी की मध्य रात्रि को वह अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। रात्रि में वह लघु शंका करने के लिए उठे। उन्होंने जब अपने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद मिला। शक होने पर उन्होंने अपने परिचित लोगों को फोन किया और शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर चोर घर से फरार हो गए। पड़ोसियों ने आकर उनके कमरे के दरवाजे के बाहर लगी कुंडी को खोला। कमरे से बाहर आने पर उन्हें सामान बिखरा हुआ और अलमारी खुली हुई मिली। Greater Noida News
घर में रखी सेफ खोलकर की चोरी
गजराज सिंह के मुताबिक चोर उनके घर में रखी सेफ खोलकर सोने की पांच तोले की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने की लॉन्ग, चांदी की पाजेब, चांदी के दो सिक्के, हाथ घड़ी, चांदी की चार चुटकी व 105000 को चोरी कर ले गए हैं। गजराज सिंह के मुताबिक चोर उनके यहां से करीब 10 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए हैं।
उन्होंने इसकी सूचना तुरंत थाना दनकौर पुलिस को दी। सुबह के समय तलाश करने पर पास के ही खेत में 6 से 7 लोगों के पैरों के निशान मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। Greater Noida News
खरीदारी करने गई महिला का फोन चोरी, चोरों ने 98000 ट्रांसफर कर लिए
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।