Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिसमें थाना ईकोटेकिन क्षेत्र में कारपेट बनाने वाली कंपनी में काम करने के दौरान एक कर्मचारी का सर मशीन में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंच कर उसने दम तोड़ दिया ।
बजाज कारपेट में काम करता था मृतक
जानकारी के अनुसार सुतियाना गांव में रहने वाला 36 वर्षीय अमित पुत्र योगेश बजाज कारपेट कंपनी में काम करता था। इस कंपनी में चार पहिया वाहनों के फुट कारपेट बनाए जाते हैं। रात के समय अमित मशीन पर काम कर रहा था। इस दौरान वह मशीन की चपेट में आ गया। अमित का सर मशीन में आने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमित की चीख सुनकर आसपास काम कर रहे कर्मचारियों ने जल्दी से मशीन को बंद कर उसे बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं रास्ते में अमित ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक तीन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है, परिजन अगर तहरीर देते हैं तो इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।
एक्वा लाइन मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, घर से करें टिकट बुक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।