Wednesday, 15 January 2025

ग्रेटर नोएडा का जेप्टो स्टोर आग में जलकर हुआ खाक

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेप्टो स्टोर में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई थी।…

ग्रेटर नोएडा का जेप्टो स्टोर आग में जलकर हुआ खाक

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेप्टो स्टोर में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई थी। इस भीषण आग ने देखते ही देखते पूरे स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू कर लिया। बताया जा रहा है जब तक स्टोर की आग बुझाई गई तब तक स्टोर जलकर खाक हो चुका था।

कैसे लगी आग?

इस मामले  में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार 22 जुलाई की सुबह सूचना मिली कि एक मूर्ति चौराहे के पास जेप्टो के स्टोर में आग लग गई है। सूचना मिलने ही तुरंत पांच गाडिय़ों को मौके पर रवाना किया गया। फायर कर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें पूरे स्टोर में आग फैली हुई नजर आई।

Greater Noida News

स्टोर जलकर हुआ खाक

आग लगने की वजह से पूरे स्टोर में धुआं भरा हुआ था। फायर कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए जेसीबी की मदद से स्टोर पर लगी शेड को हटाकर आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि आग की वजह से पूरा स्टोर जल गया है। आग स्टोर के कोल्ड स्टोरेज में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी जिसने थोड़ी देर में पूरे स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद, गांव के युवक पर जानलेवा हमला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post