Greater Noida News : प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में स्थित इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने टाउनशिप के प्लग एंड प्ले सिस्टम और ऑटोमेटेड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की सराहना की। इन दोनों सुविधाओं के माध्यम से यह टाउनशिप पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छता और सुगम कार्य संचालन की ओर अग्रसर हो रही है।
सभागार में किया गया प्रेजेंटेशन का आयोजन
दौरे के बाद, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में एक प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया, जिसमें उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब (एमएमएलएच) परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इन परियोजनाओं का उद्देश्य न केवल यातायात और माल ढुलाई को सरल बनाना है, बल्कि यह दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत 750 एकड़ में विकसित हो रहे इस इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाने में मदद करेगा।
परियोजना के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी गई जानकारी
शनिवार सुबह करीब 11 बजे उप सचिव मंगेश घिल्डियाल इस टाउनशिप में पहुंचे। यहां उन्हें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और आईआईटीजीएनएल की निदेशक ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने टाउनशिप में लागू किए गए प्लग एंड प्ले सिस्टम और ऑटोमेटेड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को देखा, जिसमें कूड़ा एक पाइप सिस्टम के जरिए प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचाया जाता है और उसे कंपोस्ट में बदला जाता है। इसके अलावा, टाउनशिप में 24 घंटे पानी और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
कई सुविधाएं उपलब्ध
इस टाउनशिप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई भी उद्यमी प्लग एंड प्ले मॉडल के तहत तुरंत अपना प्लांट स्थापित करके उत्पादन शुरू कर सकता है। यहां एलईडी लाइटिंग, वर्क टू साइकिल और 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। अब तक लगभग 20 कंपनियां इस टाउनशिप में निवेश कर चुकी हैं इसके बाद, उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इंप्लीमेंटेशन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) के अधिकारियों को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान इंडस्ट्री विभाग की प्रभारी प्रीति शर्मा ने प्रजेंटेशन दिया। बैठक में ग्रेटर नोएडा के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।
बस अड्डा से लेकर मेट्रो तक का होगा विस्तार
मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब परियोजना बोड़ाकी के पास 478 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित की जा रही है। इस परियोजना के तहत रेलवे, बस अड्डा और मेट्रो कनेक्टिविटी को एकीकृत किया जाएगा। बोड़ाकी में बनने वाले रेलवे टर्मिनल से पूरब की तरफ जाने वाली अधिकतर ट्रेनें संचालित होंगी, जिससे दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर ट्रेनों का दबाव कम होगा। यहां एक अंतर्राज्यीय बस अड्डा भी बनेगा, साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का विस्तार भी इस हब तक किया जाएगा।
हब में बनाए जाएंगे अत्याधुनिक वेयरहाउस
इस लॉजिस्टिक हब से उद्योगों के लिए माल ढुलाई बहुत आसान हो जाएगी और मुंबई, गुजरात जैसे स्थानों तक माल पहुंचाने का समय चार से पांच दिन से घटकर डेढ़ दिन हो जाएगा। इस हब में अत्याधुनिक वेयरहाउस भी बनाए जाएंगे। दोनों परियोजनाओं को अगले तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जो न केवल ग्रेटर नोएडा की औद्योगिक स्थिति को सशक्त बनाएगा, बल्कि भारत के समग्र औद्योगिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए बहुत ही काम की खबर, ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।