Sunday, 26 January 2025

जेवर एयरपोर्ट को मिल गई पहली जहाज कपंनी, उड़ाएगी 75 फ्लाइट

Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। जानकानरी…

जेवर एयरपोर्ट को मिल गई पहली जहाज कपंनी, उड़ाएगी 75 फ्लाइट

Jewar Airport : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। जानकानरी मिली है कि जेवर एयरपोर्ट को पहली हवाई जहाज उड़ाने वाली कंपनी मिल गई है। भारत की सबसे बड़ी हवाई जहाज कंपनी इंडिगो ने जेवर एयरपोर्ट से 75 जहाज उड़ाने का एग्रीमेंट कर लिया है। अगले कुछ महीनों में इंडिगो कंपनी के जहाज जेवर एयरपोर्ट पर आने शुरू हो जाएंगे।

दिसंबर में उड़ने लगेंगे जहाज

जेवर एयरपोर्ट के प्रथम चरण का निर्माण 29 दिसंबर 2024 तक पूरा होना है। निर्माण करने वाली कंपनी ने 29 सितंबर की बजाय दिंसबर तक जेवर एयरपोर्ट से जहाज उड़ाने की घोषणा की है। इसका सीधा सा अर्थ यह है कि जेवर एयरपोर्ट से दिसंबर 2024 में यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। इंडिगो ने जेवर एयरपोर्ट (Noida Airport) को अपनी सेवाओं का हब बनाने के लिए पहले ही यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (YIAPL) के साथ अनुबंध कर लिया है।

Jewar Airport

इसलिए इंडिगो एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं का संचालन शुरू होने पर नोएडा एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए अपनी 25 फ्लाइट शुरू करेगी। इसके बाद इसमें 25 फ्लाइट और जोड़ी जाएंगी। छह माह में इनकी संख्या 75 हो जाएगी। यमुना प्राधिकरण एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इंडिगो के लिए उपाध्यक्ष रजत कुमार ने मुलाकात कर यीडा क्षेत्र में प्रशिक्षण सिमुलेशन केंद्र के लिए जमीन मांगी है। प्राधिकरण ने उन्हें सेक्टर-29 में उपलब्ध सात एकड़ भूखंड आवंटित करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने इस पर सहमति दिखाई है। जल्द ही कंपनी की ओर से भूखंड आवंटन के लिए आवेदन किया जाएगा।

आवंटित भूखंड पर प्रशिक्षण, सिमुलेशन व एलाइड सर्विस के लिए सेंटर स्थापित होगा। इससे एविएशन क्षेत्र के लिए प्रशिक्षित पेशेवर तैयार हो सकेंगे। इंडिगो ने एयरपोर्ट से शुरुआत में 25 फ्लाइट और छह माह में 75 फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। उन्होंने हर हाल में दिसंबर से जेवर एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं को शुरू करने का निर्देश देते हुए समय से कार्य पूरा करने को कहा था। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट पर रनवे, एटीसी टावर आदि सिविल वर्क पूरा होने के बाद उपकरण लगाए जा रहे हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी चल रहा है। Jewar Airport

गंदे नाले में गिरे युवक की बचाई थी जान, नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post