Greater Noida News: नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हंसिल की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के वैदपुरा गाँव मे भरी मात्र मे बिजली की चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। अर्श ग्रीन विला(Arsh Green Villa) मे लग्नहाग 10 से अधिक परिवार इस काम को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल सबसे बड़ी बात यह है की अभी विला के निर्माण कार्य कराने वाले मालिक के खिलाफ कारवाई कर दी गयी है और कुल 31 लाख 60 हजार रूपये की जुर्माना राशि लगा दी गयी है।
इसके अतिरिक्त विजिलेंस टीम ने गाँव के समीप के 9 अन्य गाँव में भी छापेमारी की और तकरीबन 22 लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की।
NPCL के प्रवक्ता मनोज झा ने बता दी पूरी बात
NPCL के ही कर्मचारी मनोज झा ने आगे की बात बताते हुए कहा कि विजिलेंस टीम के संज्ञान में यह बात डाली गई थी कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के वैदपुरा ग्राम के खसरा नंबर 325 पर बने अर्श ग्रीन विला में एक साथ कई परिवारों के द्वारा बिजली चोरी की जा रही है। इन परिवारों ने किसी भी प्रकार का कोई बिजली कनैक्शन नहीं लिया है और इस कार्य मे विला के निर्माणकर्ता का भी हाथ है। जांच मे इस बात का भी खुलासा हुआ कि कॉलोनी का निर्माण कार्य अर्श इन्फोकोम नामक कंपनी के द्वारा किया गया है जिसका मालिक मोहम्मद आफताब को बताया जा रहा है।
31 लाख 60 हजार का लगा जुर्माना
विजिलेंस टीम के द्वारा पता लगा है कि लगभग 60 किलोवाट बिजली चोरी के लोड के अंतर्गत 31 लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त विजिलेंस टीम ने रिठौरी, हबीबपुर, मायचा, रामपुर, शिवराजपुर, घोड़ी बछेड़ा और सिरसा गांवों में भी छापेमारी की।
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कारों को किया टैक्स फ्री
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।