ग्रेटर नोएडा के दनकौर में चोरी के शक ने लिया हिंसक मोड़, 4 पर FIR

आरोप है कि चारों ने पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की नीयत से राजा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में राजा को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसे हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया।

दनकौर में चोरी के शक ने लिया हिंसक मोड़
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में चोरी के शक ने लिया हिंसक मोड़
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar31 Dec 2025 02:11 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में चोरी के शक को लेकर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने युवक को रास्ते में रोककर गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर दनकौर थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 परिवार में बढ़ी तनातनी

पीड़ित के चाचा ऊंची दनकौर निवासी नूर मोहम्मद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले रईस के घर से नियमित रूप से दूध लिया करते थे। 28 अक्टूबर को उनके घर से दूध लेने रईस के यहां उनका बेटा सुहेल गया था और दूध लेकर वापस लौट आया। इसके कुछ समय बाद रईस और उसके परिजनों ने घर से रुपये गायब होने की बात कहते हुए सुहेल पर संदेह जताया।

चार नामजद आरोपियों पर आरोप

शिकायत के मुताबिक, अगले दिन 29 अक्टूबर की सुबह नूर मोहम्मद का भतीजा राजा घरेलू काम निपटाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में बबलू, रईस, सुफियान और मोबिन ने उसे रोक लिया। आरोप है कि चारों ने पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की नीयत से राजा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में राजा को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसे हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में घटना से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है। आरोपियों की भूमिका और मारपीट की वजह की पुष्टि के लिए स्थानीय स्तर पर पूछताछ भी की जा रही है। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा-ग्रेटर नोएडा बेल्ट में मोबाइल चोरों की दस्तक, तीन मामलों में FIR दर्ज

तीसरी शिकायत फरीदाबाद के सेक्टर-42 की सरिता राणा ने थाना सेक्टर-24 में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह 21 दिसंबर को नोएडा स्टेडियम में लगे मेले में पहुंची थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनका आईफोन पार कर दिया।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा बेल्ट में मोबाइल चोरी के 3 मामले
नोएडा-ग्रेटर नोएडा बेल्ट में मोबाइल चोरी के 3 मामले
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar31 Dec 2025 01:22 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा/नोएडा में मोबाइल चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं ने बाजार और मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।अलग-अलग जगहों पर खरीदारी और भीड़भाड़ के दौरान तीन महिलाओं के मोबाइल फोन चोरी हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अट्टा मार्केट में खरीदारी के दौरान निकिता यादव का iPhone गायब

पहली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बताई जा रही है। पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी निवासी विवेक यादव ने थाना सेक्टर-20 में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पत्नी निकिता यादव 21 दिसंबर की रात सेक्टर-18 अट्टा मार्केट में खरीदारी के लिए गई थीं। इसी दौरान उनका आईफोन चोरी हो गया। काफी तलाश के बाद भी फोन का कोई सुराग नहीं लग सका।

भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात ने उड़ाया फोन

दूसरी घटना नोएडा स्टेडियम में आयोजित महाकौथिक मेले से जुड़ी है। सेक्टर-53, बिहारी कॉलोनी निवासी साधना कुमारी ने थाना सेक्टर-24 में दर्ज शिकायत में बताया कि वह 24 नवंबर को मेले में गई थीं, जहां भारी भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। तीसरी शिकायत फरीदाबाद के सेक्टर-42 की सरिता राणा ने थाना सेक्टर-24 में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह 21 दिसंबर को नोएडा स्टेडियम में लगे मेले में पहुंची थीं। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनका आईफोन पार कर दिया।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ी

पुलिस का कहना है कि तीनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लेकर नोएडा के बाजार और मेले तक, भीड़ वाले इलाकों में जेबकतरे सक्रिय होने की आशंका के बीच पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने, भीड़ में मोबाइल/पर्स सुरक्षित रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में किशोर-किशोरी लापता, परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज

इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित थानों में गुमशुदगी/लापता होने के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश के लिए टीमों को सक्रिय किया गया है और संभावित स्थानों पर छानबीन, पूछताछ तथा तकनीकी मदद के जरिए सुराग जुटाए जा रहे हैं।

दादरी थाने में किशोर की गुमशुदगी दर्ज
दादरी थाने में किशोर की गुमशुदगी दर्ज
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar30 Dec 2025 03:00 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में 26 दिसंबर को दो अलग-अलग इलाकों से एक किशोर और एक किशोरी के अचानक लापता होने की खबर ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। दोनों मामलों में परिवारों ने अपने-अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित थानों में गुमशुदगी/लापता होने के मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश के लिए टीमों को सक्रिय किया गया है और संभावित स्थानों पर छानबीन, पूछताछ तथा तकनीकी मदद के जरिए सुराग जुटाए जा रहे हैं।

दादरी थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी

दादरी थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। गोगा वाटिका निवासी प्रेमपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी बात पर डांट पड़ने से नाराज उनका 15 वर्षीय बेटा 26 दिसंबर की सुबह घर से बिना बताए निकल गया। परिजनों ने उसे लौटाने की उम्मीद में दिनभर रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के इलाकों में हर संभावित जगह पर तलाश की, लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार परेशान परिवार ने दादरी थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और किशोर की तलाश के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

दूसरा मामला थाना फेस-1 क्षेत्र से जुड़ा है। यहां एक व्यक्ति (नाम परिवर्तित) ने शिकायत में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 26 दिसंबर की शाम घर से बिना बताए चली गई। परिजनों ने संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन किशोरी का पता नहीं चल पाया। इसके बाद फेस-1 थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, दोनों मामलों में परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और टीमों को किशोर व किशोरी की तलाश में लगाया गया है। संभावित इलाकों में पूछताछ, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अन्य तकनीकी मदद के जरिए सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को दोनों में से किसी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क करें। Greater Noida News

संबंधित खबरें