Greater Noida News : सोशल मीडिया से होने वाले क्राइम के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसपर रोक लगाने के लिए साइबर पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन इसके बाद भी आरोपी बिना किसी डर के अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी से सामने आया है, जिसमें फर्जी फेसबुक आईडी पर युवती की तस्वीर पोस्ट कर उस पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना दादरी पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
फोटो पर किए अश्लील कॉमेंट्स
इस घटना की जानकारी देते हुए दादरी के राम वाटिका कॉलोनी निवासी मनोज (काल्पनिक नाम) ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसकी बेटी की फोटो अपलोड की हुई है। उक्त व्यक्ति उनकी बेटी की फोटो पर गंदे-गंदे कॉमेंट्स लिख रहा है। कुछ परिचितों ने उन्हें फेसबुक आईडी पर बेटी के फोटो पर गंदे कमेंट्स लिखे होने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने उक्त आईडी की जांच की तो उस पर काफी भद्दे कमेंट लिखे हुए थे।
Greater Noida News
परिवार की हो रही बदनामी
ग्रेटर नोएडा में हुई इस घटना के चलते पीडि़त को और उनके परिवार को खासी बदनामी झेलनी पड़ रही है। इसके साथ ही उन्हों और उनके परिवार का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं इस बारे में थाना दादरी प्रभारी का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी की पहचान में जुटी हुई है। इसके लिए सर्विलांस सेल का भी सहारा लिया जा रहा है।
वैभव के परिजनों से मिले गोपाल कृष्ण, कहा- हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।