Monday, 31 March 2025

जेवर एयरपोर्ट के पास नवरात्रि पर आयेगी आवासीय भूखंड योजना

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा दिल्ली- NCR  में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) नोएडा…

जेवर एयरपोर्ट के पास नवरात्रि पर आयेगी आवासीय भूखंड योजना

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा दिल्ली- NCR  में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) और फिल्म सिटी के पास आशियाना बनाने का मौका देने जा रहा है। प्राधिकरण इस नवरात्रि में 200 वर्गमीटर के आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च करेगा। योजना का उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) से पंजीकरण मिल चुका है, और दो अप्रैल को इसे आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, यह योजना सेक्टर 18 के नौ बी ब्लॉक में लाई जा रही है, जहां 274 भूखंड उपलब्ध होंगे। इन भूखंडों का आवंटन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण लंबे समय से इस योजना को लाने की तैयारी में था, लेकिन रेरा की आपत्तियों के कारण इसमें देरी हुई। अब पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है, और जल्द ही आवेदन शुरू किए जाएंगे।

Greater Noida News :

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) फिल्म सिटी और औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक होने के कारण यह योजना निवेशकों और घर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए आकर्षक साबित हो सकती है। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि योजना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और नवरात्रि के शुभ अवसर पर इसे जनता के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।

Greater Noida News :

 

नोएडा में निजी स्कूलों की लूट पर AI GROK की भविष्यवाणी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post