Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के बाद दबोच लिया। इनके पास से तमंचा कारतूस व चोरी की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप बरामद हुई है
माल को ठिकाने लगाने जा रहे थे बदमाश
DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि 9 जनवरी को बालाजी किचन इक्विपमेंट में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य चोरी के माल को ठिकाने लगाने के लिए पिकअप गाड़ी से पंच विहार कॉलोनी की तरफ जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने पंच विहार कॉलोनी चिपियाना पर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद पुलिस को एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो पिकअप सवार नहीं रुके और गाड़ी को तेजी से भगाने लगे। बोलोरो पिकअप में बदमाश होने के शक पर पुलिस टीम ने पीछा करना शुरू किया। इस पर बोलेरो में सवार लोगों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
मुठभेड़ के बाद बदमाशों को किया था गिरफ्तार
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बदमाशों ने अपने नाम मुनव्वर व गुलजार पुत्र फजरू निवासी हापुड बताए। इनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम ने कांबिंग के दौरान आजाद व गोलू उर्फ अंकुश को भी दबोच लिया। आरोपियों ने बताया कि उनके पास से बरामद महिंद्रा बोलेरो पिकअप उन्होंने चोरी की वारदात में इस्तेमाल की थी। पुलिस ने बीती रात ही इस मामले में मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था जबकि कुछ लोग फरार हो गए थे। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। Greater Noida News
LLB स्टूडेंट की मौत मामले में आया नया मोड़, वजह है गर्लफ्रेंड या फिर कोई और?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।