Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। यह बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida ) के एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो (Auto Expo) से आई है। ग्रेटर नोएडा से आने वाली बड़ी खबर यह है कि वर्ष-2026 में सडक़ों के ऊपर एयर टैक्सी में उडऩे के कारण किसी को भी ट्रैफिक जाम के झाम में फंसना नही पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में एयर टैक्सी का मॉडल भी प्रस्तुत किया गया है। ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो में घोषणा की गई है कि वर्ष-2026 से बाजार में आने वाली एयर टैक्सी हाइड्रोजन ईंधन से चलेगी।
ग्रेटर नोएडा से की गई हवा में उडऩे वाली टैक्सी की घोषणा
देश तथा विदेश की अनेक कंपनियां हवा में उडऩे वाली टैक्सी (Air Taxi) बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में हवा में उडऩे वाली टैक्सी (एयर टैक्सी) का सपना हकीकत में सामने आया है। एयर टैक्सी को वर्ष-2026 में मार्केट में लाने की घोषणा ब्लूज एरो कंपनी ने की है। यह घोषणा कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में की है। कंपनी ने केवल घोषणा ही नहीं की है बल्कि 2026 में लांच होने वाली एयर टैक्सी का आकार व प्रकार (प्रोपोटाइप) भी ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया है। ब्लूज एरो कंपनी ने दावा किया है कि उनकी कंपनी की एयर टैक्सी बैटरी तथा हाइड्रोजन फ्यूल के द्वारा हवा में उड़ान भरेगी।
ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो में बताई गई एयर टैक्सी की विशेषताएं
ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट (Greater Noida Expo Mart) में चल रहे ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में ब्लूज एरो कंपनी (Blues Arrow Company) ने अपनी कंपनी की एयर टैक्सी की विषेशताओं का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बताया कि इस एयर टैक्सी से एक बार में छह से सात लोगों हवा में आ-जा सकेंगे, जिससे सडक़ों पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस टैक्सी की खासियत है कि यह किसी भी जगह से उड़ान भर सकती है। साथ ही 100 किलो वजन को भी ले जा सकती है। इसको लिंक रोड पर भी आसानी से लैंड कराया जा सकता है। 2026 में इसके संचालन का दावा कंपनी के पदाधिकारियों ने किया है। ब्लूज एरो कंपनी के सीईओ अमर श्री ने बताया कि दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की दूरी अधिक नहीं है, लेकिन सडक़ों पर जाम के कारण 1-2 घंटे तक समय लग जाता है। इसके साथ हा अन्य मट्टा लटा नग यही हाल है। यह एयर टैक्सी लोगों का समय बचाएगी। यह एक बार में 600 किलोमीटर तक चल सकती है।
Greater Noida News :
हाइड्रोजन फ्यूल से संचालित होगी। इसका किराया भी अधिक नहीं होगा। दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की दूरी का सकता है। इसके साथ ही अभी कड़ शहरों में एक दिन में सामान नहीं पहुंच पाता है। इससे 100 किलो तक सामान कुछ ही घंटों में पहुंचाया जा सकेगा।
बड़ी राहत : नोएडा में हजारों घर खरीदारों को मिलेगा अब आसियाना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।