Business News : 22,900 करोड़ रुपये की 44 बंदरगाह परियोजनाओं पर काम करेगी सरकार : सोनोवाल

Sonowal
Government to work on 44 port projects worth Rs 22,900 crore: Sonowal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jan 2023 06:29 PM
bookmark
नई दिल्ली। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि बंदरगाह अवसंरचना के लिए निजी-सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) क्षेत्र में निवेश का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। मंत्रालय 2024-25 तक 44 परियोजनाओं पर काम करेगा, जिनमें कुल 22,900 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

Business News

Political News : बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की जांच एनआईए से कराई जाए : भाजपा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार प्रमुख बंदरगाहों पर तनावग्रस्त सार्वजनिक-निजी भागीदारी से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों पर काम कर रही है। इसके अलावा भारत में पोत निर्माण उद्योग को समर्थन देने के लिए नीतियां भी लाई है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाने के लिए पोत, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय दो मोर्चों पर काम कर रहा है। परियोजना के मोर्चे पर मंत्रालय 2024-25 तक 44 परियोजनाओं पर काम करेगा, जिनमें कुल 22,900 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा नीतिगत मोर्चे पर, मंत्रालय प्रमुख बंदरगाहों पर तनावग्रस्त पीपीपी परियोजनाओं से निपटने के लिए दिशा-निर्देशों पर काम कर रहा है।

Bharat Pe के सीईओ सुहैल समीर दे सकते हैं इस्तीफा ! लीडरशिप में बदलाव के मिले संकेत

सोनोवाल ने कहा कि मंत्रालय ने राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन के तहत 12,222 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें से 5,278 करोड़ रुपये की सात परियोजनाएं पीपीपी के आधार पर आवंटित की गईं हैं। बाकी की परियोजनाएं बोली के विभिन्न चरणों में हैं।

Business News

उन्होंने बताया कि पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत मंत्रालय ने 56,831 करोड़ रुपये की 101 परियेाजनाओं की पहचान की है, जिनका 2024 तक क्रियान्वयन होना है। उन्होंने कहा कि इनमें से 4,423 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। जबकि 716 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाएं मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bharat Pe के सीईओ सुहैल समीर दे सकते हैं इस्तीफा ! लीडरशिप में बदलाव के मिले संकेत

SAMEER
Pic Source: Business Standard
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark
Bharat Pe: फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के CEO कंपनी से जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। इसके पहले कंपनी के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर पर वित्तीय वित्तीय अनियमितताओं वाले आरोप लगने के बाद सुहैल समीर ही कंपनी की कमान संभाल रहे थे। सुहैल के इस्तीफे की जानकारी की बात करें तो, इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले व्यक्ति द्वारा दी गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी फिलहाल लीडरशिप को बदलने को लेकर योजना बना रही है। और उम्मीद है कि इस मामले में इस महीने ही कंपनी की तरफ से कोई निर्णय लिया जा सकता है। वहीं भारतपे में टाइगर ग्लोबल द्वारा निवेश भी मौजूद है। कंपनी से सुहैल का इस्तीफा हो जाता है तो ये कंपनी के टॉप लेवल वाले हो रहे इस्तीफों में एक और नाम जोड़ा जा सकता है।

कई बड़े अधिकारी कंपनी को कह चुके हैं अलविदा

कंपनी में बीते दिनों की बात करें तो कई अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। वहीं पिछले महीने के दौरान भी तीन सीनियर एग्जीक्यूटिव्स- चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर विजय अग्रवाल, पोस्टपे हेड नेहुल मल्होत्रा और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर रजत जैन ने भी कंपनी से इस्तीफा देकर अलग हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर निशीत शर्मा ने जून में कंपनी से इस्तीफा का ऐलान किया था। और भारतपे के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक सत्यम नैथानी की बात करें तोजून में कंपनी सा साथ छोड़ दिया था। इसके अलावा कंपनी की टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डिवीजंस की निगरानी कर रहे कोलाडिया ने भी इस्तीफा सौंपा था।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 93 अंक लुढ़का

Share Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Jan 2023 03:57 PM
bookmark
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह से ही ग्‍लोबल मार्केट का दबाव होना शुरू हुआ है। ग्‍लोबल मार्केट की बात करें तो दबाव ऐसा है कि सुबह नुकसान पर खुलने के बाद भी बाजार में तेजी होना शुरू हो गई है और न ही गिरावट का आंकड़ा बढ़ना शुरू हुआ था। सेंसेक्‍स आज सुबह 93 अंकों की गिरावट करने के बाद 61,075 पर खुल गया था। जबकि निफ्टी 34 अंकों की बढ़त करने के बाद 18,163 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत होना शुरू हो गई थी। चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने के बाद ज्‍यादातर शेयर बाजारों में गिरावट है। सुबह 9.43 बजे सेंसेक्‍स 38 अंक गिरकर 61,130 पर कारोबार जारी था। जबकि निफ्टी 8 अंकों की गिरावट करने के बाद 18,189 पर ट्रेडिंग कर रहा था। BSE Sensex पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखा गया था। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), मारुति (Maruti), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरेटल, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, इन्फोसिस, टीसीएस, बजाज फिनजर्व, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया के शेयरों में अधिक गिरावट हुई है।

इन शेयरों में हुई तेज़ी

दूसरी ओर, टाटा मोटर्स (Tata Motors), एक्सिस बैंक (Axis Bank), पावरग्रिड (Powergrid), एसबीआई (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एनटीपीसी (NTPC), टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और विप्रो के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

एशियाई शेयर बाजारों में हुई गिरावट

चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते एशियाई शेयर बाजार लुढ़क चुका है। इसकी वजह ये है कि निवेशकों को लग रहा है कि वायरस के तेजी से फैलने की वजह के चलते दुनिया के सबसे बड़े मैन्यूफैक्चरिंग हब में से एक चीन में आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार में कमी होगी।