Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 594 अंक लुढ़का, 56,799 पर जारी है कारोबार

Trending stocks 1019x573 1
(Stock Market) Source:CNBC TV18
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:35 AM
bookmark
नई दिल्ली: मई महीने के पहले कारोबार दिन देखा जाए तो आज सोमवार 2 मई को शेयर बाजार (Stock Market) बड़ी गिरावट करने के बाद खुल गया था। बीएसएई का सेंसेक्स 594.89 अंक यानी 1.04% लुढ़कने के बाद 56,465.98 पर खुल गया था। फिलहाल सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के बाद 56,799 पर कारोबार जारी है। एनएसई का निफ्टी 142.50 अंक यानी 0.83% की गिरावट होने के बाद 17,102.55 पर खुल गया था। शुरुआती कारोबार के दौरान बात करें तो बीएसई पर इंडसइंड बैंक (Stock Market) के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.71 पर्सेंट की जोरदार तेजी देखने को मिलना शुरु हो गई है। वहीं, टाइटन, सनफार्मा, एशियन पेंट्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इन तीनों कंपनियों के शेयरों में 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।आज सबसे अधिक गिरावट मेटल और IT शेयराें में हो गया है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स-लूजर्स की सूची

निफ्टी के टॉप गेनर्स में एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर, कोटक बैकं, सनफार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयर पहुंच गए हैं। वहीं, टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, अडानी पोर्ट्स, विप्रो और ONGC के शेयर शामिल है।

मिडकैप और स्मॉल कैप में भी हुई गिरावट

बीएसई का मिडकैप और स्मॉल कैप 100 पॉइंट से अधिक गिरावट हो चुकी है। मिड कैप में यस बैंक, क्रिसिल, वरूण बिवरेज, बजाज होल्डिंग और बायोकॉन में तेजी हो चुकी है। जबकि क्लीन, टाटा कम्यूनिकेशन, AB कैपिटल, अपोलो हॉस्पिटल, ऑयल, जिंदल स्टील, माइंड ट्री, अशोक ले लैंड और जेएसडब्लू एनर्जी के शेयर लुढ़क गया था। स्मॉल कैप में टाटा केमिकल, गोकुल एग्रो, कैन फिन होम्स, मैन इंडस्ट्री, यश पक्का में तेजी होना शुरु हो गई है।

मेटल, IT और रियल्टी सेक्टर में सबसे अधिक हुआ नुकसान

निफ्टी के 11 इंडेक्स में से 10 में गिरावट और 1 में तेजी हो गई है। इसमें IT, मेटल और रियल्टी में सबसे अधिक गिरावट हुई है। वहीं बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, फार्मा, PSU बैंक में मामूली बढ़त हो चुकी है। वहीं सिर्फ प्राइवेट बैंक में बढ़त दिखाई दे रही है।
अगली खबर पढ़ें

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव, जानिए अपने शहर का रेट

1087835 petrol diesel price toda
Source: Zee News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 May 2022 03:55 PM
bookmark
नई दिल्ली: आज पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और ये कल के भाव पर ही स्थिर दिखाई दे रहे हैं। देश में इससे पहले देखा जाए तो आखिरी बार सरकारी तेल कंपनी आईओसी (IOC) ने 6 अप्रैल 2022 में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव कर दिया था और तब से इनके दाम बिना बदलाव के स्थिर बन चुके हैं।

कच्चे तेल के आज कितना है दाम

आज सुबह कच्चे तेल के दाम (Petrol-Diesel Price) में गिरावट देखी जा रही है और लाल निशान में कारोबार जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नायमैक्स 104.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार जारी है और ब्रेंट क्रूड 106.89 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर कारोबार हो रहा है। नायमैक्स क्रूड में आज 0.10 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड में 0.28 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट पर कारोबार चल रहा है।

चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट

दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये। मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये। चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये। कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये।

NCR में पेट्रोल-डीजल का जानिए रेट

गाजियाबाद में गुरूवार को पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 105.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.21 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है।

SMS से चेक करें अपने शहर का भाव

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS की मदद से भी देख सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होता है।
अगली खबर पढ़ें

Share Market: अप्रैल में बाजार ने नहीं दिखाया कमाल, जाने अगले हफ्ते कैसा रहेगा हाल

Download 2 1
Source: News18
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:54 AM
bookmark
नई दिल्ली: अप्रैल में देखा जाए तो भारतीय बाजार (Share Market) में 2 प्रतिशत की गिरावट हो चुकी है। पिछले महीने में कुछ बढ़त हुई थी जिसके बाद बाजार में लगातार गिरावट नज़र आ रही है। वैश्विक और घरेलू चिंताओं की वजह से वोलाटिलिटी नजर आना शुरू हो गया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बात करें तो दरों में आक्रामक वृद्धि, बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, रूस-यूक्रेन युद्ध, भारतीय कंपनियों के मिश्रित तिमाही नतीजे और एफआईआई की लगातार बिकवाली ने निवेशकों की चिंताओं को बढ़ाना शुरू कर दिया है। 29 अप्रैल को कारोबारी (Share Market) हफ्ता खत्म हो गया जिस दौरान सेंसेक्स 136.28 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,060.87 पर बंद हो गया था। निफ्टी 69.45 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,102.5 पर बंद हो गया था। सेक्टरों में बात करें तो निफ्टी मीडिया 6 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस 2.6 प्रतिशत और आईटी इंडेक्स 2.5 प्रतिशत गिरने के बाद बंद हुआ था। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1 प्रतिशत के साथ चढ़ गया था। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.1 प्रतिशत, स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत और लार्जकैप इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की गिरावट होना शुरू हो गई है। पिछले हफ्ते 46 मिडकैप स्टॉक्स (Share Market) में देखा जाए तो 10 से 54 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इसमें Future Consumer, Future Lifestyle Fashions, Zee Learn, Future Supply Chain Solutions, KBC Global, Future Enterprises, TV18 Broadcast, Yaari Digital Integrated Services, 63 Moons Technologies और Future Retail आदि स्टॉक्स सूची में शामिल  हैं। मिडकैप सेगमेंट में Zee Entertainment (जी एंटरटेनमेंट) Enterprises, JSW Energy, Apollo Hospitals (अपोलो हॉस्पिटल) Enterprises, NHPC, Indraprastha Gas, ICICI Securities, Union Bank of India (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) and Bharat Electronics. However, gainers were CRISIL, Shriram Transport Finance Corporation, Adani Power, Aditya Birla Capital, Indian Hotels Company और MRF के शेयरों में सबसे ज्यादा अधिक गिरावट हुई नई। निफ्टी में दो हफ्तों के दौरान 16,900-17,350 के दायरे में कारोबार जारी है। 16,800 के पास इसमें एक अहम सपोर्ट जोन दिखाई दे रहा है। बेंचमार्क इंडेक्स इस स्तर से कई बार फिर से ऊपर भी पहुंच गया है।

Samco Securities के येशा शाह ने दी सलाह

वीकली चार्ट पर बात करें तो निफ्टी ने पिछले हफ्ते दोजी कैंडल बनाने के बाद से ही इस हफ्ते एक इन्वर्टेड हैमर बनाया। यह एक तेजी का संकेत लग रहा है। इसलिए ट्रेडर्स को सलाह दी गई है कि अगले कुछ हफ्तों के लिए 18,000 के लक्ष्य के इंडेक्स पर तेजी का रुख बनाए रखना काफी अहम है। अमोल ने जानकारी दिया है कि तकनीकी रूप से बाजार में हायर बॉटम फॉर्मेशन को होल्ड होना शुरू हो गया है। लेकिन यह लगातार 17,400 के करीब अटर हुआ है। बाजार में बिकवाली अल्पकालिक करेक्शन का संकेत देना शुरू कर रही क्योंकि बाजार वोलाटाइल और नॉन-डायरेक्शनल बन चुका है।

गौरव रत्नपारखी ने दिया खास टिप्स

शेयर खान (Share Khan) के गौरव रत्नपारखी ने बताया है कि 29 अप्रैल को निफ्टी डेली चार्ट पर स्विंग हाई की तरफ और 20-डीएमए यानी 17400 के पास अटर कर रहा था। उसके बाद निफ्टी ने सत्र के अंत में गिरावट दर्ज हुई है। रत्नापारखी ने आगे बताया है कि कुल मिलाकर स्ट्रक्चर से पता चलता है कि इंडेक्स 17,000-17,400 के रेंज में कंसोलिडेट होने की संभावना है। लेकिन अगर ये 16,958 के निचले स्तर को पार कर देता है तो इंडेक्स 16,600 तक गिरने के आसार है।