Air India विमान से टकराया पक्षी, लैंडिंग के बाद सामने आया मामला

Air India 3
Air India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:21 PM
bookmark
Air India :  दिल्ली से पुणे की उड़ान भर रहे एयर इंडिया के एक विमान से शुक्रवार को उड़ान के दौरान एक पक्षी टकरा गया। आश्चर्यजनक रूप से, इस टक्कर की जानकारी पायलट को उड़ान के समय नहीं लग सकी। विमान ने सुरक्षित रूप से पुणे में लैंडिंग की, जिसके बाद नियमित जांच में यह घटना सामने आई। यह घटना उस वक्त सामने आई जब विमान पुणे हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कर चुका था और जांच के दौरान विमान के बाहरी हिस्से पर पक्षी से टक्कर के संकेत मिले। विशेष बात यह रही कि उड़ान के समय पायलट को इस टक्कर की भनक तक नहीं लगी।

एयरलाइन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुणे से दिल्ली लौटने वाली फ्लाइट AI-2470 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि विमान सुरक्षित लैंड कर चुका था और पुणे में जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि उड़ान के दौरान पक्षी से टक्कर हुई थी। फिलहाल, प्रभावित विमान को तकनीकी परीक्षण के लिए रोक दिया गया है और एयरलाइन की इंजीनियरिंग टीम इसकी गहन जांच कर रही है।

यात्रियों के लिए राहत के इंतज़ाम

फ्लाइट रद्द होने से असुविधा में आए यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने वैकल्पिक व्यवस्थाओं का एलान किया है। कंपनी के अनुसार, यात्रियों को या तो टिकट रद्द करने की सुविधा दी जा रही है या फिर वे किसी अन्य दिन की उड़ान के लिए पुनः बुकिंग कर सकते हैं। जो यात्री यात्रा से अब विरत होना चाहें, उनके लिए पूर्ण रिफंड की पेशकश की गई है। इसके अतिरिक्त, एयर इंडिया द्वारा फंसे यात्रियों को अस्थायी आवास, भोजन और दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों का प्रबंध किया जा रहा है।

पिछले हादसे के बाद कड़ी सुरक्षा सतर्कता

एयर इंडिया द्वारा यह सख्त कदम उस बड़ी त्रासदी के बाद लिया गया है, जो 12 जून को एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान सामने आई थी। अहमदाबाद से लंदन जा रही एक फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद तकनीकी कारणों से एक इमारत से टकरा गई थी। उस विमान में 242 यात्री सवार थे, जिनमें से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे में इमारत में मौजूद कई अन्य लोगों की भी जान चली गई थी। अब तक हादसे के कारणों का पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है। इसके मद्देनज़र, एयर इंडिया ने अपने समूचे विमान बेड़े की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में 20 जून को एयरलाइन ने आठ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं।    Air India

जंगलराज की वापसी की साजिशें नाकाम होंगी, सीवान से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट तक अब हर क्लिक पर लगेगा चार्ज!

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट तक अब हर क्लिक पर लगेगा चार्ज!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2025 08:22 PM
bookmark
New Rules : 1 जुलाई 2025 से बैंकिंग से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आम ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। सरकारी और निजी क्षेत्र के कई बड़े बैंक जैसे HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंडियन बैंक और पंजाब सिंध बैंक ने अपनी सेवाओं और शुल्क ढांचे में संशोधन की घोषणा की है। खासकर क्रेडिट कार्ड के पेमेंट और ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

गेमिंग और वॉलेट ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज

अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये बदलाव आपके लिए बेहद जरूरी हैं। ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स (जैसे Dream11, MPL, Rummy Culture आदि) पर अगर आप महीने में ₹10,000 से ज्यादा खर्च करते हैं तो अब 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा। ये चार्ज अधिकतम ₹4,999 तक सीमित रहेगा। इस खर्च पर अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट भी नहीं मिलेगा। अगर आप थर्ड पार्टी वॉलेट्स (जैसे Paytm, Mobikwik, Freecharge, Ola Money) में महीने में ₹10,000 से ज्यादा लोड करते हैं तो 1% ट्रांजैक्शन शुल्क देना होगा। इसकी भी अधिकतम सीमा ₹4,999 होगी।

यूटिलिटी बिल और फ्यूल पर भी शुल्क

अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से एक महीने में ₹50,000 से अधिक यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस आदि) का भुगतान करते हैं तो 1% अतिरिक्त चार्ज देना होगा। फ्यूल पर भी यदि महीने में ₹15,000 से ज्यादा का खर्च करते हैं तो 1% चार्ज लगेगा।

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के नए नियम

1 जुलाई से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए निर्देश प्रभावी होंगे जिनके तहत, सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट BBPS (भारत बिल पेमेंट सिस्टम) के जरिए ही किए जाएंगे। इस बदलाव से PhonePe, CRED, BillDesk और Infibeam Avenues जैसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे। फिलहाल देश में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले 34 बैंकों में से सिर्फ 8 बैंकों ने BBPS को पूरी तरह अपनाया है। RBI के इस कदम का उद्देश्य सभी क्रेडिट कार्ड भुगतान को पारदर्शी प्रणाली में लाना है जिससे ग्राहकों को अधिक भरोसेमंद और रेगुलेटेड सेवा मिले।

ICICI और इंडियन बैंक में भी बदलाव

ICICI बैंक ने कुछ विशेष ट्रांजैक्शन पर लगने वाले सेवा शुल्क (Service Charges) में संशोधन किया है। वहीं, इंडियन बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉज़िट नीति में बदलाव की घोषणा की है, जिसकी डिटेल 1 जुलाई को लागू होगी। 1 जुलाई से लागू होने वाले ये नए नियम न सिर्फ आपकी दैनिक बैंकिंग गतिविधियों को प्रभावित करेंगे, बल्कि खर्च करने और भुगतान करने के तरीके में भी बदलाव लाएंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि आप इन बदलावों को समय रहते समझें और अपने फाइनेंशियल प्लानिंग को उसी अनुरूप ढालें। New Rules

विशाखापत्तनम में योग का महासंगम, पीएम मोदी के नेतृत्व में बनेगा नया इतिहास

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

विशाखापत्तनम में योग का महासंगम, पीएम मोदी के नेतृत्व में बनेगा नया इतिहास

International Yoga Day
International Yoga Day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:57 PM
bookmark

International Yoga Day :  आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इतिहास रचने की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले इस विशाल आयोजन में आर.के. बीच से भोगापुरम तक योग की गूंज सुनाई देगी, जहां तीन लाख से अधिक लोग एक साथ योगाभ्यास कर 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' की ओर कदम बढ़ाएंगे। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि कार्यक्रम का समय सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक तय किया गया है। उन्होंने इसे आंध्र प्रदेश की आध्यात्मिक चेतना और वैश्विक योग चेतना से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

‘सूर्य नमस्कार’ से बनेगा नया कीर्तिमान

राज्य सरकार की योजना केवल एक शहर तक सीमित नहीं है। 21 जून को राज्यभर में लाखों लोग एक साथ योग करेंगे। खास बात यह है कि 25,000 से अधिक आदिवासी छात्र 108 मिनट तक सामूहिक सूर्य नमस्कार करेंगे, जिससे ‘सबसे बड़े समूह द्वारा सबसे लंबा सूर्य नमस्कार’ का रिकॉर्ड स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जानकारी दी कि योग दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के कोने-कोने में योग की लहर दौड़ने वाली है। राज्यभर में एक लाख से अधिक स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस ऐतिहासिक पहल में जनता का उत्साह देखते ही बनता है — अब तक 2.39 करोड़ से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं विशाखापत्तनम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अकेले करीब पांच लाख प्रतिभागियों के जुटने की संभावना है, जो इसे विश्वस्तरीय आयोजन बना देगा।

‘योगांध्र’ से गांव-गांव तक योग की चेतना

योग दिवस से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने एक माह का ‘योगांध्र अभियान’ चलाया, जिसके तहत राज्यभर में 15,000 योग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें 5,451 प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया और एक करोड़ से ज्यादा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र जारी किए गए।

कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए 326 खंड बनाए गए, प्रत्येक में 1,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त 5 लाख योगा मैट और 3.32 लाख टी-शर्ट की व्यवस्था भी की गई है।

हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की है, फिर भी सीएम नायडू ने अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वे खुद विशाखापत्तनम जाकर तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं और आम जनता से इस आयोजन को जन-आंदोलन बनाने की अपील कर चुके हैं।

अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम

इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी, 1,200 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन तैनात किए गए हैं। डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि 26 किलोमीटर के पूरे क्षेत्र में एक उच्च तकनीक युक्त पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है। पीएम मोदी की मौजूदगी को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।    International Yoga Day

नोएडा में फिर फंसी लिफ्ट, पौने घंटे तक फंसी रही जिंदगियां

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।