Noida News : बंगाली समाज के सपा के साथ आने से भाजपा का सूपड़ा होगा साफ: सुनील चौधरी

Noida News : बंगाली समाज के सपा के साथ आने से भाजपा का सूपड़ा होगा साफ: सुनील चौधरी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 07:35 PM
bookmark
Noida: नोएडा । समाजवादी पार्टी नोएडा विधानसभा(Noida Assembly) से प्रत्याशी सुनील चौधरी ने सेक्टर-26 कालीबाड़ी मंदिर के साथ यहां की समिति के लोगों के साथ बैठक की।  बैठक में मौजूद समिति के लोगों ने जब सपा प्रत्याशी को इलाके की समस्या बताई, तो उन्होंने विधायक और सरकार बनने के बाद सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। सुनील चौधरी ने कहा कि कालीबाड़ी के साथ जो हॉर्टिकल्चर की जमीन लगी है उसे नोएडा प्राधिकरण से कालीबाड़ी संस्था को ट्रांसफर कराएंगे। कालीबाड़ी संस्था के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था करेंगे। कालीबाड़ी में सोलर पैनल की व्यवस्था की जाएगी। महंगी बिजली दरों को कम किया जाएगा। कालीबाड़ी संस्था के साथ समाजवादी पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी।  जिस तरह से बंगाल में वहां के लोगों ने भाजपा का सफाया करने का काम किया है। उसी तरीके से नोएडा के लोग भी सपा के साथ मिलकर अखिलेश यादव को जिताने का काम करेंगे। जिससे भाजपाइयों का सफाया किया जा सके। सरकार बनने पर सेक्टर की सभी समस्याओं का हल किया जाएगा। इस अवसर पर कालीबाड़ी प्रेसिडेंट  अशोक आर्य, कालीबाड़ी सेक्रेटरी  सार्थकी गुहा,  संजीव रॉय, देवाशीष बॉस, दीपक कालीबाड़ी मैनेजर, तपन कुमार,  विश्वजीत बॉस,  सूजन सरकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं सपा कार्यकर्ताओं में नोएडा ग्रामीण के अध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव, रेशपाल अवाना, सुबे यादव, वरिष्ठ नेता रवि शर्मा, जगत चौधरी, भरत यादव, सुंदर यादव, योगेंद्र शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : महिलाओं को उनका हक और उनकी सुरक्षा बसपा की प्राथमिकता: कृपाराम शर्मा

Noida News : महिलाओं को उनका हक और उनकी सुरक्षा बसपा की प्राथमिकता: कृपाराम शर्मा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:35 AM
bookmark
Noida : नोएडा । नोएडा के सेक्टरों में बसपा उम्मीदवार कृपाराम शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी सुमन शर्मा के साथ सेक्टरवासियों से बसपा को वोट करने की अपील की। मीडिया से बात करते हुए सुमन शर्मा ने कहा कि नोएडा के विकास तथा महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ बसपा की सरकार में ही हो सकती हैं। इसलिए आज मैं नोएडा की महिलाओं से बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करने के लिये हाथी के चुनाव निशान के सामने वाला बटन दबाने की अपील करती हूँ।इस दौरान बसपा प्रत्याशी कृपाराम शर्मा ने हैबतपुर, तिगरी, सरस्वती कुञ्ज, 25 फूटा, नोएडा एसोसिएशन मार्केट, सेक्टर 9, सेक्टर 16 व जेजे कॉलोनी में जनसंपर्क किया। जहाँ लोगों से बात की और उनके दर्द को जाना।जनसंपर्क के दौरान कृपाराम ने कहा कि हम विकास की बात करते है और विपक्ष बस धर्म और जाति की बात करता है। वर्तमान सरकार विकास के मुद्दे पर सिर्फ जुमलेबाजी की है। बसपा की सरकार और बहन कुमारी मायावती ने नोएडा के लिये जो विकास किये वैसा विकास आज तक किसी ने नहीं किया। नोएडा के नागरिकों का विश्वास बसपा के साथ है और मुझे पूरी उम्मीद है की आने वाले 10 फरवरी को नोएडा में एक सकारात्मक बदलाव होगा जिससे यहाँ की समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा। इस दौरान नरेश प्रधान, एड राजकुमार नंदू शर्मा, पवन राणा, रामजी लाल, मुफ्ति साहब, सवेर अहमद, मो रुस्तम काज़ी, मनोज दीक्षित, संदीप श्रीवास्तव, नूर मोहम्मद, सीमा राणा, सीमा शर्मा, रेखा देवी, मीना देवी व सरोज देवी, विपिन और गोपीचंद आदि मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

UP Election 2022 : मुआवजे की समस्या का हल 6 माह में : राजकुमार भाटी

UP Election 2022 : मुआवजे की समस्या का हल 6 माह में : राजकुमार भाटी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Feb 2022 07:31 PM
bookmark
Dadri/Greater Noida: दादरी/ग्रेटर नोएडा । समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने चुनाव प्रचार की गति को और अधिक तेज कर दिया है।  उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय विधायक पर जमकर हमला बोला। उन्होंने स्थानीय विधायक को कमजोर करार देते हुए गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के अपमान के लिए जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान उन्होंने रायपुर, डाबरा, मायचा, रामपुर, रिठौरी, अजायबपुर, घोड़ी और नवादा आदि गांवों का दौरा किया। जहां ग्रामीणों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का भरोसा दिलाया और उनका ढ़ोल, नंगाड़ों और गाजे बाजे के साथ फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री भाटी ने कहा कि भाजपा की सरकार के रहते हर वर्ग त्राही त्राही कर रहा है। जहां भाजपा की सरकार में लाखों युवाओं के रोजगार छिन गए। वहीं मंहगाई निरंतर आम आदमी की कमर तोड़ रही है। बीते पांच सालों में प्रदेश में एक यूनिट भी बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया गया है। लेकिन बिजली की दरों में रिकार्ड तोड़ बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में सपा की सरकार आई तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ आज भी विभिन्न स्थानों पर किसान आंदोलनरत हैं। जिनकी समस्याओं का ना तो आज तक सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है और ना ही स्थानीय विधायक ने उनकी समस्या को समझने का प्रयास किया है। लेकिन प्रदेश में सपा की सरकार बनने के 6 माह के अंदर किसानों की समस्याओं को हल किया जाएगा। वहीं किसानों की जमीन के मुआवजे को भी बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष इंदर प्रधान, महेश भाटी, विकास भनोता, हरीश खारी, कुलदीप भाटी, नरेंद्र भाटी, यशबीर भाटी, कर्मवीर भाटी, अवनीश भाटी, प्रर्मेंद्र भाटी, पप्पू प्रमुख, विपिन नागर, श्याम सिंह भाटी, अमन नागर, नीरज भाटी, सुमित नागर, कपिल शर्मा, मास्टर महेश प्रजापति, बबलू सेन, सोनू सेन, दीपक शर्मा, सोनू तंवर, राहुल आर्यन आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।