Haryana News : मीना कौशिक । हरियाणा के सोनीपत में टोल पर पति पत्नी को दबंगों द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटने का विडियो सामने आया है। खुलेआम सरकार की तमाम व्यवस्थाओं ,पुलिस और कैमरों की मौजूदगी के बावजूद सोनीपत टोल पर पति-पत्नी को भगा भगा कर पीटे जाने की शर्मनाक घटना हैरत में डालने वाली है है। वसूली के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है । कानून व्यवस्था को भी ऐसी घटनाएं खुलेआम चुनौती दे रही हैं।
सोनीपत टोल पर भागकर पीटे जाने का वीडियो वायरल दबंग की गुंडागर्दी#viralvideo #chetnamanch pic.twitter.com/w8bO792MM4
— Chetna Manch (@ManchChetna) September 18, 2023
सोनीपत टोल पर गुंडागर्दी ,पति-पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पिटाई करने की शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल…
इस वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है की पति-पत्नी को टोल के स्टाफ दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं।
सोनीपत में टोल फ्री पर गुंडागर्दी और मारपीट का वीडियो वायरल…
ऐसी घटनाएं जिसमें खुले आम कानून को अपने हाथों में लिया जा रहा है और टोल फ्री का स्टाफ वर्दी में दिखाई पड़ रहा है और पति-पत्नी को डंडा लेकर पीट रहे हैं उसे देख कर लगता है किसी को कानून का कोई भय नहीं है । सोनीपत में कानून को हाथ में लेने के यह घटना सामान्य नागरिक के लिए हिला देने वाली है क्योंकि जहां एक तरफ पुलिस के हॉर्न की आवाज सुनाई पड़ रही है और टोल पर तमाम आती जाती गाड़ियां और स्टाफ की भीड़ भाड़ है वहां इस तरह स्टाफ द्वारा इकट्ठे होकर पति पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर मारपीट की घटना दबंगई की पोल पट्टी खोल रही है। आखिर कौन है यह है जो तमाम कैमरे के बावजूद खुले आम यह मारपीट करने पर आमादा हुए हैं वीडियो यही कहानी कह रहा है। जो आम जनता के लिए रोंगटे खड़े करने वाली घटना है।
‘मौत की लिफ्ट’ मैकेनिकल फोरमेन ने जानबूझ कर खराब लिफ्ट चलवाई, पुलिस ने गिरफ्तार किया तीसरा सौदागर
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।