Ghaziabad Noida / गाजियाबाद नोएडा : जिला गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। गाजियाबाद में बीते 24 घंटे के अंदर 78 और गौतमबुद्ध नगर में 125 नए केस मिले हैं। दिल्ली में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गाजियाबाद में 78 नए केस में बच्चों की संख्या 11 है। यहां अब कुल एक्टिव केस 342 हो गए हैं। इसमें 9 संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है और बाकी मरीज होम आइसोलेटेड हैं। गाजियाबाद में पिछले साल जून में कोरोना के 324 मामले सामने आए थे, जो इस बार 22 जून तक पुराने आंकड़े को पार करके 660 तक पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर डेढ़ फीसदी को पार कर गई है।
नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 125 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। यहां अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है। इसमें 20 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार, बीते 6 दिन में यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी तक पहुंच गई है।
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर भवतोष शंखधर ने कहा कि अभी घबराने जैसी कोई बात नहीं है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उनमें कोई खास लक्षण नहीं दिख रहा है। सिर्फ रेंडम जांच कराने पर ही उनमें कोरोना की पुष्टि हो रही है। नोएडा CMO डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल गंभीर मरीजों की संख्या शून्य है, यह अच्छी बात है। फिर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सख्ती की जा रही है।