New Delhi : नई दिल्ली। स्वास्थ्य विभाग की तमाम एहतियात के बावजूद देश के लोगों को कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,139 नए मामले सामने आए हैं, जो बुधवार की तुलना में 3233 मरीज अधिक हैं। इस दौरान 38 मरीजों की मौत हो गई। गौरतलब है कि बुधवार को 16,906 मामले सामने आए थे और 45 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 16,482 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,36,076 हो गई है। कोरोना से अब तक देश में कुल 5,25,557 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 490 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि पिछले दिन के आंकड़े में दिल्ली में कोरोना के 400 मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 15,495 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 3.16 फीसदी संक्रमण दर पाई गई है।
यह राहत की बात है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार की तुलना में आज कोरोना के कम मामले आए हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में 383 मामले दर्ज किए गए जो कि कल की तुलना में 37 कम है। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में अगले 75 दिनों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज मुफ्त में देने के लिए मार्गदर्शन करेंगे।