Thursday, 2 May 2024

Medical News : भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिकों ने किया कमाल, बना दिया सर्वाइकल कैंसर का टीका

New Delhi : नई दिल्ली। वह दिन अब दूर नहीं, जब कैंसर की बीमारी लाइलाज नहीं रहेगी। भारतीय वैज्ञानिकों (Indian…

Medical News : भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिकों ने किया कमाल, बना दिया सर्वाइकल कैंसर का टीका

New Delhi : नई दिल्ली। वह दिन अब दूर नहीं, जब कैंसर की बीमारी लाइलाज नहीं रहेगी। भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) ने सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) का इलाज ढूंढ निकाला है। इसका टीका (Vaccination) शीघ्र ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। इसका मूल्य ऐसा होगा, जिससे आम लोगों को भी खरीदने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह गुरुवार को वैक्सीन के वैज्ञानिक पूर्णता की घोषणा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। वैज्ञानिक पूर्णता का अर्थ है कि टीके से संबंधित अनुसंधान एवं विकास गतिविधियां पूरी हो चुकी हैं और अब उसे जनता के लिए उपलब्ध कराने का अगला चरण होगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सर्वाइकल कैंसर के लिए स्वदेशी रूप से विकसित पहला टीका लेकर आया है, जो कम उम्र की महिलाओं में प्रचलित है। उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन बेहद सस्ती होगी।

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर का टीका कुछ महीनों में उपलब्ध हो जाएगा। पहले देश को देंगे और बाद में दुनिया को देंगे। इसकी कीमत 200-400 रुपये के बीच हो सकती है, लेकिन कीमतों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। 2 साल में 20 करोड़ डोज बनाने की तैयारी है। हम भारत सरकार के साथ निर्माण और चर्चा के बाद अंतिम रूप देंगे।

Related Post