Monday, 28 April 2025

America : अमेरिका जाना है तो सोशल मीडिया पर न करें ऐसी गलती

America : अमेरिका जाने की सोच रहे हैं? सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती…

America : अमेरिका जाना है  तो सोशल मीडिया पर न करें ऐसी गलती

America : अमेरिका जाने की सोच रहे हैं? सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आपकी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है। अमेरिका ने वीजा और ग्रीन कार्ड आवेदनों को लेकर नई सख्त नीति लागू की है, जिसमें सोशल मीडिया गतिविधियों की बारीकी से जांच की जाएगी। अगर आपकी कोई पोस्ट या शेयर किया गया कंटेंट अमेरिका की नीति के खिलाफ पाया गया, तो आपको वीजा या स्थायी निवास नहीं मिलेगा।

यूएस वीजा के लिए सोशल मीडिया पर रहें सतर्क

अमेरिका के आव्रजन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन, हमास, हिज़बुल्लाह या हूती जैसे संगठनों के समर्थन में पोस्ट करना गंभीर परिणाम ला सकता है। इसके साथ ही इज़राइल, यहूदी समुदाय या उनके नागरिकों के खिलाफ किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या आलोचनात्मक सामग्री को “यहूदी विरोधी” माना जाएगा, जो आपके वीजा आवेदन में नकारात्मक प्रभाव डालेगा।  America

नई नीति आज से ही लागू: USCIS ने दी जानकारी

यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (USCIS) ने जानकारी दी है कि यह नई नीति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। यह सिर्फ टूरिस्ट वीजा या स्टूडेंट वीजा ही नहीं बल्कि ग्रीन कार्ड और स्थायी निवास के आवेदनों पर भी लागू होगी।

USCIS ने चेतावनी दी है कि आतंकी सोच या सांप्रदायिकता से जुड़ा सोशल मीडिया कंटेंट अब आपकी नागरिकता की राह में रुकावट बन सकता है।  America

‘अमेरिका में आतंक समर्थकों के लिए कोई जगह नहीं’

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) की असिस्टेंट सेक्रेटरी फॉर पब्लिक अफेयर्स, ट्रिसिया मैकलॉफलिन, ने दो टूक कहा,

“जो लोग यह सोचते हैं कि वे अमेरिका में आकर आतंकवाद और यहूदी विरोधी हिंसा को बढ़ावा दे सकते हैं, उन्हें यहां जगह नहीं मिलेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका का मकसद साफ है—देश की सुरक्षा और सामाजिक समरसता को किसी भी कीमत पर खतरे में नहीं डाला जाएगा।

हाल ही में रद्द हुए 300 से अधिक वीजा

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने खुलासा किया कि पिछले कुछ महीनों में 300 से अधिक लोगों के वीजा रद्द किए जा चुके हैं, और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। सबसे चर्चित मामला महमूद खलील का है, जो फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन में शामिल थे। खलील, जो छात्र वीजा पर अमेरिका आए थे, ने स्थायी निवास के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों के चलते उनका केस खारिज कर दिया गया।

क्या करें और क्या न करें?

ये करें:

  • सोशल मीडिया पर न्यूट्रल और सकारात्मक कंटेंट शेयर करें

  • किसी भी धार्मिक या राजनीतिक समूह पर भड़काऊ टिप्पणी से बचें

  • अमेरिकी मूल्यों और नीति का सम्मान करें

ये न करें:

  • आतंकी संगठनों के समर्थन में कोई पोस्ट या कमेंट

  • किसी भी समुदाय, देश या धर्म के खिलाफ नफरत फैलाना

  • भ्रामक या उग्र सामग्री शेयर करना    America :

 

IPL 2025 : प्लेऑफ़ की रेस में CSK का प्लान : बदलेगी प्लेइंग XI?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post