Saturday, 7 December 2024

ट्रंप के बेटे ने बाइडेन सरकार पर किया हमला, क्या हो सकता है थर्ड वर्ल्ड वॉर?

America : डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं और उन्होंने अपनी कैबिनेट भी बना…

ट्रंप के बेटे ने बाइडेन सरकार पर किया हमला, क्या हो सकता है थर्ड वर्ल्ड वॉर?

America : डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं और उन्होंने अपनी कैबिनेट भी बना ली है। इस बीच, मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक फैसले ने एक नई बहस को जन्म दिया है, लेकिन इस बहस के बीच ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का बयान मीडिया में छा गया है।

ट्रंप के बेटे का बाइडेन सरकार पर हमला

ट्रंप के बेटे जूनियर ने बाइडेन सरकार पर आरोप लगाया कि वह उनके पिता के 20 जनवरी को शपथ लेने से पहले वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ाकर तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत करना चाहते है। उनका यह बयान बाइडेन के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें उन्होंने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी की अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। इस फैसले से अमेरिका और रूस के बीच तनाव और बढ़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर कोरिया ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 15,000 से अधिक सैनिक तैनात किए हैं और यूक्रेन भी कथित तौर पर रूस के भीतर इन मिसाइलों को दागने की तैयारी कर रहा है। ट्रंप जूनियर ने बाइडेन के इस फैसले के तुरंत बाद 18 नवंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बाइडेन प्रशासन दरअसल उनके पिता द्वारा स्थापित शांति प्रयासों से पहले तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत करवा रहा है।

बाइडेन का निर्णय क्या है?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पद से इस्तीफा देने से पहले यूक्रेन को रूस के भीतर हमले करने के लिए अमेरिकी हथियारों का उपयोग करने की अनुमति दी है। अब यूक्रेनी सेना को आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) का इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है, जिससे वे रूस की उत्तर-पूर्व सीमा पर लंबी दूरी से हमले कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि यूक्रेन आने वाले समय में रूस पर लंबी दूरी के हमले करने की योजना बना रहा है, और यह कदम बाइडेन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से पहले उठाया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कई महीने पहले अमेरिका से अनुरोध किया था कि उसकी सेना को रूस में स्थित सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए।

यह कदम बाइडेन ने रूस के उत्तर कोरिया से आए सैनिकों के युद्ध में शामिल होने के फैसले के जवाब में उठाया है। इस फैसले से अमेरिका और कीव के बीच तनाव बढ़ गया है, और रूस के सांसदों ने चेतावनी दी है कि बाइडेन का यह कदम युद्ध को और बढ़ावा देगा। रूस के सांसद व्लादिमीर दजबारोव ने कहा कि यह तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान यह दावा किया था कि वह ही एकमात्र नेता हैं, जो रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर सकते हैं और इस युद्ध को रोक सकते हैं। America

इस देश ने 101 विदेशी नागरिकों को दी फांसी, मानवाधिकारों पर उठ रहे सवाल!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post