India V’s Australia : मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर का जवाब देने उतरी इंडिया की टीम की बैटिंग इतनी खराब रही कि एक समय तो लगा कि किसी भी सूरत में उन्हें फॉलोआन खेलना ही पड़ेगा। लेकिन नितीश रेड्डी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जब उतरे तो सारा सिनेरियो ही चेंज हो गया। बल्लेबाजी के लिए आठवें नंबर पर जब नितीश रेड्डी उतरे तो अपनी इस पारी के दौरान शुरुआत से ही अच्छे लय में नजर आ रहे थे। नितीश रेड्डी का टेस्ट क्रिकेट और आस्ट्रेलियाई धरती पर पहला शतक है लेकिन कहीं से भी यह नजर नहीं आ रहा था। पूरे खेल के दौरान वे किसी पेशेवर की तरह खेलते नजर आए। मेलबर्न की पिच पर नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर पूरी दुनिया को ये बता दिया कि वह वर्ल्ड क्लास आॅलराउंडर हैं। नितीश रेड्डी ने अपनी पारी के दौरान कंगारू गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। नितीश रेड्डी ऐसी बल्लेबाजी की कि किसी भी मैच का रुख पलटने में वे सक्षम हैं।
रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन
नितीश रेड्डी ने अपने बल्ले से धमाका करते हुए यह सिद्ध कर दिया कि वे भारत के धाकड़ आॅलराउंडर हैं। उन्होंने मेलबर्न में आॅस्ट्रेलिया पर बल्ले से मैदान के चारों ओर महाप्रहार किया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के इस युवा आलराउंडर ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। नितीश रेड्डी ने मैदान के चारों ओर शाट लगाते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोकते हुए मेलबर्न टेस्ट में भारत को मुश्किल हालात से निकालने का काम किया है। मेलबर्न में आस्ट्रेलिया की धरती पर नितीश रेड्डी ने टेस्ट शतक जड़कर ऐसा तूफान मचाया है कि इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी तूती बोल रही है। उनके पराक्रमी खेल को देखते हुए सभी यह कह रहे थे कि अगर भारतीय टीम से एक और ऐसा खेल गया होता तो क्या होता।
नितीश रेड्डी ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में शतक ठोका
खबर लिखते समय भारत के 21 साल के नितीश रेड्डी फिलहाल 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर खेल रहे थे। नितीश रेड्डी ने इस दौरान 59.66 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 1 छक्का ठोक कर आस्ट्रलियाई टीम को भारी परेशानी में डाल दिया है। इस पारी के बाद टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग आलराउंडर नितीश रेड्डी की हर जगह चर्चा हो रही है। खास बात यह है कि इसी आॅस्ट्रेलियाई दौरे पर नितीश रेड्डी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। मेलबर्न की जिस पिच पर भारत के बड़े-बड़े बल्लेबाजों का टिकना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था, वहां नितीश रेड्डी ने दिखाया कि बल्लेबाजी कैसे करते हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक ठोक दिया। सबसे खास यह है कि यह शतक ऐसे समय पर मारा है जब भारतीय टीम को इस तरह के खेल की सख्त जरूरत थी। चारों ओर उनके खेल की चर्चा हो रहा है।
याद रहेगा नितीश का यह पहला शतक
भारतीय टीम को संकट की घड़ी में मेलबर्न में नितीश रेड्डी ने अपने खेल से बेहतरीन संबल दिया और एक छोर संभाले रखा। उन्होंन अपने प्रदर्शन के बल पर भारतीय पारी को बिखरने नहीं दिया। जिस समय नितीश रेड्डी बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया का स्कोर 191/6 था। नितीश रेड्डी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 30 रन बनाए और उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने नितीश रेड्डी का अच्छा साथ दिया। वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 127 रन जोड़े। वॉशिंगटन सुंदर 50 रन बनाकर आउट हुए। आॅस्ट्रेलिया के अपने पहले ही दौरे पर नितीश रेड्डी ने टेस्ट शतक जड़कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है। सोशल मीडिया पर भी नितीश रेड्डी के इस शतक की काफी चर्चा हो रही है। अपने पदार्पण मैच में अपना पहला और टीम के लिए बेशकीमती शतक बनाकर नितीश रेड्डी ने सबका दिल तो जीता ही, यह शतक उन्हें जीवन भर याद रहेगा। यह खबर लिखने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में अभी तक 9 विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए हैं। इससे पहले आॅस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था।
आज निगम घाट पर होगा डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, इन मार्गों पर भारी ट्रैफिक की संभावना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।