Israel: इजरायल (Israel)और हमास के बीच जारी संघर्ष ने एक और गंभीर मोड़ लिया है। मंगलवार को इजरायल ने गाजा पट्टी पर भीषण हवाई हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप 400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए और 560 से ज्यादा लोग घायल हुए। यह हमला जनवरी में युद्ध विराम के बाद से इजरायल द्वारा गाजा पर किया गया सबसे बड़ा हवाई हमला था। इस हमले ने युद्धविराम को खतरे में डाल दिया है, जिससे क्षेत्रीय स्थिति और भी जटिल हो गई है।
हमास के प्रमुख नेता की मौत
इजरायली(Israel) सेना ने पिछले 24 घंटों में हुए हमलों के दौरान हमास के प्रधानमंत्री की हैसियत रखने वाले एस्साम दीब अब्दुल्ला अल-दलिस को मार गिराया। अल-दलिस गाजा में हमास का शासन संभालते थे। इस हमले से यह साफ संकेत मिलता है कि इजरायल(Israel) ने बंधकों की रिहाई को लेकर सैन्य दबाव बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल(Israel) गाजा में अपने सभी लक्ष्यों को हासिल करने तक हमले जारी रखेगा, जिनमें हमास का सफाया और सभी बंधकों की रिहाई शामिल हैं।
इजरायल(Israel) का कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल(Israel) के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि गाजा पर हवाई हमले केवल शुरुआत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल तब तक अपनी सैन्य कार्रवाई को जारी रखेगा, जब तक वह युद्ध के सभी लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेता। नेतन्याहू ने यह भी बताया कि पहले की बंधकों की रिहाई से यह साबित हो चुका है कि सैन्य दबाव के बिना यह संभव नहीं है। जबकि हमास ने इजरायल(Israel) पर युद्धविराम तोड़ने और स्थायी शांति के प्रयासों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है, मिस्त्र और अन्य मध्यस्थों ने संयम बरतने की अपील की है और सभी पक्षों से स्थायी समाधान की ओर बढ़ने की मांग की है।
मानवाधिकार संकट और बढ़ती मौतें
गाजा में इजरायली(Israel) हवाई हमले के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई है। हमलों में 404 लोगों की मौत हो गई है और 560 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अस्पतालों में शवों की तादाद बढ़ रही है और गाजा में एक गंभीर मानवीय संकट उत्पन्न हो गया है। इजरायल(Israel) ने पिछले दो हफ्तों से गाजा के लिए आपूर्ति रोक दी है, जिससे खाद्य और चिकित्सा आपूर्ति की कमी हो गई है। स्थानीय निवासी इस हमले को लेकर बेहद भयभीत हैं और उन्हें युद्ध के फिर से शुरू होने का डर सता रहा है। इजरायल(Israel) और हमास के बीच तनावपूर्ण युद्धविराम के बावजूद, इजरायल(Israel) द्वारा गाजा पर किए गए ताजा हवाई हमले ने इस संघर्ष को और भी गंभीर बना दिया है। हमास की गिरफ्त में बंधक लोगों की रिहाई की प्रक्रिया और क्षेत्रीय शांति की उम्मीदें अब भी धुंधली हैं।Israel:
प्रयागराज के अभिषेक ने बनाई देश की पहली सस्ती सुपर इलेक्ट्रिक कार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।