Saturday, 3 May 2025

कराची में धारा-144 लागू: किस हमले से बचने की तैयारी कर रहा पाकिस्तान

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के 5 दिन बाद भी पाकिस्तान को भारत की ओर से किसी बड़े…

कराची में धारा-144 लागू: किस हमले से बचने की तैयारी कर रहा पाकिस्तान

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के 5 दिन बाद भी पाकिस्तान को भारत की ओर से किसी बड़े पलटवार का डर सता रहा है। इसी डर के चलते कराची में धारा-144 लागू कर दी गई है और इस्लामाबाद में बैठकों का दौर तेज हो गया है।

कराची में 3 महीने के लिए धारा-144

कराची के पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा के मद्देनजर अगले तीन महीने के लिए धारा-144 लागू करने का आदेश दिया है। कराची पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी है, इसलिए भीड़ को कम करने और सतर्कता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

तेज बैठकें और अंतरराष्ट्रीय प्रयास

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार हर दिन 2-3 बैठकें कर रहे हैं और उन्होंने बांग्लादेश की यात्रा भी रद्द कर दी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर भी लगातार बैठकें कर रहे हैं।
साथ ही, पाकिस्तान मुस्लिम देशों जैसे सऊदी अरब, कतर, ईरान और तुर्की से संपर्क साध रहा है, ताकि भारत पर कूटनीतिक दबाव डाला जा सके। अमेरिका और ईरान से भी पाकिस्तान ने सीधा हस्तक्षेप करने की मांग की है।

भारत की संभावित कार्रवाई का डर

2016 के उरी हमले और 2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने 10-12 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान को डर है कि भारत इस बार भी 10 दिन के भीतर बड़ा कदम उठा सकता है, खासकर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को “मिट्टी में मिलाने” का संकल्प लिया है। Pahalgam Terror Attack

पानी के बाद अब दवाओं के भी पड़ेंगे लाले, पाकिस्तान की बढ़ी चिंता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post