Friday, 20 June 2025

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का पर्दाफाश ,भारत ने दिया करारा जवाब

United Nations :  संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की साजिशों का पर्दाफाश करते हुए साफ कहा है कि पड़ोसी…

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान का पर्दाफाश ,भारत ने दिया करारा जवाब

United Nations :  संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की साजिशों का पर्दाफाश करते हुए साफ कहा है कि पड़ोसी देश ने न सिर्फ सिंधु जल संधि की भावना का बार-बार उल्लंघन किया है, बल्कि तीन युद्ध थोपकर और हजारों आतंकवादी हमलों को अंजाम देकर इसकी आत्मा को ही कुचल डाला है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वथानेनी हरीश ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद की एरिआ फॉर्मूला बैठक में स्पष्ट शब्दों में पाकिस्तान के दुष्प्रचार का खंडन करते हुए कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि को हमेशा एक सकारात्मक भावना और पड़ोसी संबंधों की मजबूती के नजरिए से देखा, लेकिन पाकिस्तान ने इसकी आड़ में लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया।

भारत ने पाकिस्तान पर संधि तोड़ने का आरोप लगाया

बैठक का विषय “सशस्त्र संघर्षों में जल सुरक्षा” था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत पर संधि तोड़ने का निराधार आरोप लगाया। इसका जवाब देते हुए भारतीय राजनयिक ने कहा, “संधि की प्रस्तावना में यह साफ लिखा गया है कि इसे सौहार्द्रपूर्ण भावना से लागू किया जाएगा। लेकिन क्या तीन युद्ध और हजारों आतंकवादी हमले इसी भावना का प्रतीक हैं?”

आतंक के साए में बहती नदियां

हरीश ने कहा कि बीते चार दशकों में आतंकवादी घटनाओं में भारत ने 20 हजार से अधिक नागरिकों को खोया है। हाल ही में हुए पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया। “इन सबके बावजूद भारत ने संयम बनाए रखा और संधि का सम्मान किया,” उन्होंने जोड़ा।

संशोधन के हर प्रस्ताव को ठुकराया पाकिस्तान

भारतीय प्रतिनिधि ने यह साफ किया कि भारत ने समय की मांग और तकनीकी प्रगति को ध्यान में रखते हुए सिंधु जल संधि में संशोधन का प्रस्ताव कई बार रखा, ताकि बांधों की संरक्षा और संचालन में सुधार किया जा सके। हालांकि, पाकिस्तान ने हर बार इस दिशा में सहयोग से इनकार किया। पी. हरीश ने कहा कि आज की तकनीक पहले से कहीं अधिक उन्नत है, जिससे बांधों को अधिक सुरक्षित और कुशल बनाया जा सकता है। बावजूद इसके, पाकिस्तान किसी भी तरह के परिवर्तन का विरोध करता रहा है, चाहे वे परिवर्तन संधि की शर्तों के भीतर ही क्यों न हों।

आतंक के केंद्र को नहीं मिलेगा पानी का समर्थन

हरीश ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को पालता रहेगा और सीमापार हमलों को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक भारत का सिंधु जल संधि को लागू रखना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने यह दोहराया कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमेशा जिम्मेदार रुख अपनाया है, लेकिन अब समय आ गया है कि पाकिस्तान की दोहरी नीति को उजागर किया जाए।      United Nations

ट्रंप की टैरिफ चेतावनी से हिला टेक वर्ल्ड, अब सिर्फ Apple नहीं, Samsung भी निशाने पर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post