YouTuber Jyoti Malhotra : जब इंसान की दोस्ती सीमा पार हो जाती है, तो कई बार राजनीति और शक की दीवारें उसी रिश्ते के बीच खड़ी हो जाती हैं। हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान की पत्रकार-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हीरा बतूल की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। एक वक्त था जब दोनों ने कैमरे के सामने अपनी दोस्ती और बहन जैसी नजदीकी की तस्वीरें साझा कीं, लेकिन आज ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लग चुके हैं और उनका नाम भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों में जुड़ गया है।
ज्योति मल्होत्रा पर है जासूसी के आरोप
हरियाणा की रहने वाली 34 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में ISI के लिए कथित जासूसी करने और भारत विरोधी सामग्री प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वहीं, पाकिस्तान की पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हीरा बतूल उनके समर्थन में सामने आई हैं। यह वही हीरा हैं, जिनसे ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान दौरे के दौरान दोस्ती की थी। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ‘बहन’ कहती थीं।
ज्योति के समर्थन में उतरी हीरा
हीरा बतूल ने ज्योति के समर्थन में खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका इशारा साफ था। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “भारत अब अपने ही लोगों को निशाना बना रहा है। यह सिलसिला बंद होना चाहिए। बिना नाम लिए कही गई यह बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
कहां से शुरू हुआ कनेक्शन
कहां से शुरू हुआ कनेक्शन
ज्योति अपने यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच सामान्य नागरिकों के अनुभव साझा करती थीं। 2023 की उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान हीरा बतूल से उनकी मुलाकात हुई थी। दोनों ने अटारी-वाघा बॉर्डर से लेकर लाहौर के अनारकली बाजार तक की यात्राएं साझा की थीं। इन व्लॉग्स में दोनों की केमिस्ट्री को सरहदों से ऊपर बताया गया। लेकिन खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, यही यात्रा शक के दायरे में आ गई। जांच में सामने आया कि ज्योति की कई पोस्ट्स को पाकिस्तान के इन्फ्लुएंसरों द्वारा न सिर्फ साझा किया गया, बल्कि रणनीतिक रूप से वायरल भी किया गया। इनमें हीरा बतूल का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। YouTuber Jyoti Malhotra
पाकिस्तान के आतंकवाद की पोल खोलने निकला भारत, UAE से होगी शुरुआत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।