Dubai News : दुबई शहर दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ता हुआ शहर है। दुबई को पूंजीपतियों का स्वर्ग भी कहा जाता है। इसी दुबई शहर में दुनिया का सबसे अमीर परिवार भी रहता है। अमेरिका तथा चीन अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बताते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बताने वाले देशों में दुनिया का सबसे बड़ा अमीर परिवार नहीं रहता। दुनिया का सबसे अमीर परिवार तो दुबई में रहता है।
कितनी है दुनिया के सबसे अमीर परिवार की प्रोपर्टी Dubai News
आपको बता दें कि दुबई में रहने वाले अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के परिवार की सम्पत्ति (प्रोपर्टी) 305 अरब डॉलर से भी अधिक है। भारतीय मुद्रा में दुनिया के सबसे अमीर इस परिवार की प्रोपर्टी की बात करें तो इस परिवार की प्रोपर्टी 26 लाख करोड़ रूपये से भी अधिक है। जी हां एक ही परिवार के पास दुनिया के बड़े से बड़े पूंजीपति से भी अधिक प्रोपर्टी मौजूद है। दुबई में रहने वाले अबू धाबी के क्राउन प्रिन्स शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के परिवार में 55 सदस्य हैं। इस परिवार का कारोबार UAE समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है।
सबसे अमीर परिवार का कारोबार Dubai News
दुबई में रहने वाले सबसे अमीर परिवार के कारोबार की बात करें तो इस परिवार का सबसे बड़ा व्यापार तेल का व्यापार है। पूरी दुनिया में होने वाले तेल के व्यापार को 6 प्रतिशत भाग अकेले दुबई के इसी परिवार का है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुबई के इस पविार ने दुनिया की कई कंपनियों में इन्होंने निवेश किया हुआ है। इसमें रिहाना की सैवेज एक्स फेंटी से लेकर एलन मस्क की स्पेसएक्स तक शामिल है। इनके पास मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब का मालिकाना हक भी है और प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों में हिस्सेदारी है।
अल नाहयान की संपत्तियों में राष्ट्रपति महल भी शामिल है। अबू धाबी में 3.80 लाख वर्ग मीटर में फैले इस महल की कीमत 475 मिलियन डॉलर (करीब 4 हजार करोड़ रुपये) है। इसके अलावा भी अल नाहयान परिवार के पास दुनियाभर में कई महल हैं। इनमें पेरिस में शैटॉ डे बैलन (Chateau de Baillon) भी शामिल है। इसके अलावा इनकी यूके में भी काफी संपत्तियां हैं। इस कारण शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को ‘लंदन का जमींदार’ भी कहा जाता है।
इस परिवार के पास अज्जम और ब्लू सुपरयॉट जैसे बड़े यॉट भी हैं। इनकी कीमत 600 मिलियन डॉलर (करीब 5 हजार करोड़ रुपये) है। अज्जम की लंबाई 591 फुट है। इसे दुनिया का सबसे लंबा यॉट माना जाता है। यह जेफ बेजोस के सुपरयॉट ‘कोरू’ से भी बड़ा है। क्राउन प्रिंस के अल नाहयान परिवार के पास विमानों का एक बड़ा बेड़ा भी है। इसमें 8 निजी जेट विमान, एयरबस A320-200 और तीन बोइंग 787-9 शामिल हैं। शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के पास 478 मिलियन डॉलर (करीब 4 हजार करोड़ रुपये) का बोइंग 747 और 176 मिलियन डॉलर (करीब 1500 करोड़ रुपये) का बोइंग 787 विमान है। इस परिवार के पास 700 से ज्यादा कारें हैं।
इसमें दुनिया की सबसे बड़ी एसयूवी और जीप शामिल हैं। राष्ट्रपति के भाई शेख मंसूर बिन जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के पास पांच बुगाटी वेरॉन, एक फेरारी 599XX, एक मैकलारेन MC12, एक मर्सिडीज-बेंज CLK GTR और एक लेम्बोर्गिनी रेवेन्टन जैसी लग्जरी कार हैं।
फ्राड तथा फर्जी बिल्डरों का बड़ा सच आया सामने, कड़वा है सच
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।