Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर पूरी दुनिया की निगाहें थीं। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर जमकर मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के बेहद खास दिन का सोशल मीडिया पर कर किस तरह से वेलकम किया गया?
मेलानिया ट्रंप की ड्रेस और ‘किस’ बनी चर्चा का विषय
मेलानिया ट्रंप (जो पहली महिला के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं) ने एक चौड़ी हैट पहन रखी थी जो खूब वायरल हो रहा है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मेलानिया ट्रंप की यही हैट उनके पति डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर गाल पर किस करने से रोक रही थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे लेकर जमकर कमेंट्स किए जा रहे हैं और कई मजेदार मीम्स भी बनाए जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हुए इस सिचुएशन को सोशल मीडिया पर ‘किस मिस’ नाम दिया जा रहा है।
La secchezza vaginale spiegata in quattro secondi.#Trump #Melania pic.twitter.com/foybOX8qcf
— MR MOJO RISIN’ (Gimmoriso’) (@fawollo13) January 20, 2025
एक ही फ्रेम में दिखें दुनिया के अरबपति
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस शपथ ग्रहण समारोह में कुछ नामी अरबपति भी मौजूद थे जिनमें टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क, मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस शामिल थे। इन अरबपतियों की मौजूदगी ने इस मोमेंट को और भी खास बना दिया। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें ये सभी नामी अरबपति एक साथ नजर आ रहे हैं। अरबपतियों की ये तस्वीर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
$885 billion of net worth in a single picture. This is just crazy 🇺🇸🔥🔥#DonaldTrump #Trump pic.twitter.com/fkjCtzK1FS
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 20, 2025
अमेरिका के ‘स्वर्ण युग’ की वापसी का ऐलान
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद जोशीला भाषण दिया और अमेरिका के ‘स्वर्ण युग’ की वापसी का ऐलान किया। अगर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण का कोई मुद्दा तेजी से चर्चा का विषय बना है तो वो है, अब अमेरिका में केवल दो जेंडर होंगे-पुरुष और महिला। ट्रंप के इस बयान पर सोशल मीडिया पर मिले-जुले कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि, ट्रंप ने अपने भाषण के बाद कई अहम आदेश भी जारी किए जिससे उनके ‘स्वर्ण युग’ को हकीकत में बदलने की दिशा में पहला कदम उठाया गया। इस ‘स्वर्ण युग’ को हकीकत बनाने के लिए ट्रंप ने तुरंत कई अहम आदेश जारी किए। Donald Trump
गौतम अडानी ने ले लिया हिंडनबर्ग से बदला, हिंडनबर्ग रिसर्च फर्म हुई बंद
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।