Friday, 17 May 2024

International Relation : वीजा की समस्या से निपटना शीर्ष प्राथमिकता : अधिकारी

वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि लोगों के बीच आपसी संबंध भारत और अमेरिका के रिश्तों…

International Relation : वीजा की समस्या से निपटना शीर्ष प्राथमिकता : अधिकारी

वाशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि लोगों के बीच आपसी संबंध भारत और अमेरिका के रिश्तों का आधार हैं। इन्हें बनाए रखने के लिए वीजा प्रतीक्षा की लंबी अवधि की समस्या से निपटना आवश्यक है।

International Relation

दक्षिण एवं मध्य एशिया संबंधी मामलों के लिए अमेरिका की उप सहायक विदेश मंत्री नैन्सी जैक्सन ने ‘फाउंडेशन ऑफ इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज’ (एफआईआईडीएस) और विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित एक गोलमेज बैठक में कहा कि वीजा प्रतीक्षा की अवधि कम करना विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की प्राथमिकता है।

Health News : केरल में जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों का पता लगाने के लिए 80 लाख लोगों की जांच

जैक्सन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध दुनिया में हमारे सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक हैं और जब मैं इन संबंधों को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि दोनों देशों के लोगों के आपसी संबंध इन रिश्तों का आधार हैं। उन्होंने कहा कि वीजा प्रतीक्षा अवधि की समस्या से निपटना केवल लोगों के आपसी संबंध बनाए रखने ही नहीं, बल्कि उन्हें विस्तार देने के लिए भी अहम है।

International Relation

UP budget 2023: उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश करेंगे : खन्ना

वाणिज्य दूतावाास संबंधी मामलों के लिए उप सहायक विदेश मंत्री जूली स्टफ्ट ने भी कहा कि इस समस्या से निपटना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। भारत में (अमेरिका के लिए) वीजा चाहने वाले हर व्यक्ति के लिए लंबे प्रतीक्षा समय की स्थिति से बाहर निकलने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह स्थिति निश्चित ही आदर्श नहीं है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने इस समय को कम करने के लिए पहले ही कई कदम उठाए हैं और आगे भी उपाय किए जाएंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post