Thursday, 2 January 2025

काबुल न्यूज़ : ISIS के साथ अफगान नागरिक यूएस ड्रोन की चपेट में

काबुल सीरियल ब्लास्ट के बाद अमेरिका ने आईएसआईएस के आतंकी संगठनो को मार गिराने का दावा किया था। राष्ट्रपति जो…

काबुल  न्यूज़ : ISIS के साथ अफगान नागरिक यूएस ड्रोन की चपेट में

काबुल सीरियल ब्लास्ट के बाद अमेरिका ने आईएसआईएस के आतंकी संगठनो को मार गिराने का दावा किया था। राष्ट्रपति जो बाइडन ने बम ब्लास्ट के मुख्य आतंकी को ढूढ़ निकालने की चुनौती दी थी। यूएस ने सर्वलाइंस के जरिए ड्रोन से आतंकी गढ़ नांगरहार प्रांत में हमला किया। अमेरिकी प्रवक्ता ने दावा किया कि मुख्य आतंकी खुरसान हमले में मार दिया गया है, साथ ही उनका कहना था कि हमले में कोई बेकसूर अफगानी नागरिकों को खरोच नहीं आई है। हाल ही में एक रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। बता दें कि ड्रोन हमले के दौरान 9 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है। जानकारी के मुताबिक यूएस के द्वारा ISIS के सुसाइड कार बॉम्बर्स को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। दावा किया गया कि बॉम्बर्स काबुल एयरपोर्ट पर हमले के लिए जा रहे थे। दरहसल अमेरिका ने आतंकी संगठन के आत्मघाती हमलावरों के साथ जा रहे वाहन को उड़ा दिया था। अमेरिका ने दो बार एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है। ज्ञात हो कि काबुल सीरियल ब्लास्ट में 13 अमेरिकी सैनिक समेत 170 से अधिक अफगानी नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था। यूएस नौसेना के कैप्टेन बिल अर्बन ने बताया कि आतंकियों पर एयरस्ट्राइक डिफेंस में की गई थी। इसमें निर्दोष लोगों की जान को कोई खतरा नहीं हुआ है। उनका कहना है कि अमेरिका ने अपने टारगेट को निशाना बनाया था। वहीं तालिबान की डेडलाइन के मुताबिक यूएस सफलता पूर्वक शरणार्थियों को निकालने मे कामायब होता जा रहा है। 31 के बाद एयरपोर्ट पूरी तरह तालिबान के कब्जे में हो जाएगा। शरणार्थियों की वापसी के बाद सभी यात्राएं सामान्य होने की आशंका बताई गई है। उधर जो बाइडन ने दावा किया था कि एयरपोर्ट पर फिर भी हमला होने की आशंका है। फिलहाल तालिबान ने 3 मुख्य सड़कों पर अपना नियंत्रण कर लिया है। अमेरिकी सैनिक पीछे हट चुके है, छोटा सा इलाका यूएस के नियंत्रण में बचा है। अमेरिका ने मददगार देशों की सराहना करते हुए सभी का धन्यबाद किया।

Related Post