NRI Gupta Brothers: जोहानिसबर्ग। दुबई में आत्मनिर्वासित तीन गुप्ता बंधुओं में से एक अतुल गुप्ता की दक्षिण अफ्रीकी सरकार से नया पासपोर्ट पाने की कोशिश नाकाम हो गई क्योंकि उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि वह दक्षिण अफ्रीकी पासपोर्ट के लिए योग्य नहीं है।
NRI Gupta Brothers
अतुल, अजय और राजेश गुप्ता पर पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ घनिष्ठ संबंध के जरिए दक्षिण अफ्रीका के पैरास्टैटल्स (अंतर सरकारी संगठन) से अरबों रैंड निकालने का आरोप है।
दक्षिण अफ्रीका में आरोपों का सामना करने के लिए अतुल और राजेश के प्रत्यर्पण की प्रतीक्षा है।
जुमा को 2018 में उनकी सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति पद से बेदखल किए जाने के बाद गुप्ता बंधु और उनके परिवार के सदस्य दुबई भाग गए। उन्हें अमेरिका और ब्रिटेन ने काली सूची में डाल दिया है।
प्रिटोरिया उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया कि अतुल गुप्ता दक्षिण अफ्रीकी पासपोर्ट के लिए योग्य नहीं है क्योंकि वह भगोड़ा है।
RamcharitManas Row: स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने पर मिलेगा 51 हजार का इनाम
Election जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे : आप
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida #ChetnaManch #चेतनामंच