Falcon 50 क्यों है ‘पावरफुल’ बिजनेस जेट? राफेल कंपनी का विमान फिर चर्चा में

हादसे के बाद जिस विमान की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह Falcon 50 है और इसकी सबसे बड़ी पहचान यह है कि इसे बनाने वाली कंपनी Dassault Aviation वही फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी है जो राफेल फाइटर जेट तैयार करती है।

Dassault Falcon 50 बिजनेस जेट
Dassault Falcon 50 बिजनेस जेट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar24 Dec 2025 12:42 PM
bookmark

Falcon 50 : लिबिया की सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद की एक विमान हादसे में मौत की खबर सामने आई है। बताया गया कि वह Dassault Falcon 50 बिजनेस जेट से अंकारा (तुर्की) से अपने देश लौट रहे थे। इस दुर्घटना में अल-हद्दाद समेत कुल 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है। हादसे के बाद जिस विमान की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह Falcon 50 है और इसकी सबसे बड़ी पहचान यह है कि इसे बनाने वाली कंपनी Dassault Aviation वही फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी है जो राफेल फाइटर जेट तैयार करती है। इस रिपोर्ट में जानिए Falcon 50 का इतिहास, इसकी तकनीकी क्षमता, कौन-कौन इसका इस्तेमाल करता है और इसकी कीमत कितनी मानी जाती है।

Falcon 50: कब लॉन्च हुआ और क्यों हुआ मशहूर?

Falcon 50 को 1976 में लॉन्च किया गया था। यह एक सुपर मिड-साइज़ बिज़नेस जेट माना जाता है, जिसे खास तौर पर लंबी दूरी की उड़ानों के लिए जाना जाता रहा। इसकी पहचान ट्रांस-अटलांटिक (समुद्र पार) नॉन-स्टॉप उड़ान क्षमता और भरोसेमंद प्रदर्शन रही है।

हालांकि यह मूल रूप से कमर्शियल/बिज़नेस ट्रांसपोर्ट के लिए बना, लेकिन समय के साथ इसका इस्तेमाल सरकारी और सैन्य जरूरतों में भी बढ़ा VIP मूवमेंट, विशेष मिशन और कुछ देशों में सर्विलांस भूमिकाओं तक।

राफेल वाली इंजीनियरिंग, लेकिन भूमिका अलग

Dassault Aviation की इंजीनियरिंग का “सिग्नेचर” राफेल और Falcon दोनों में साफ दिखता है, लेकिन दोनों की भूमिका दो अलग-अलग दुनिया की है। Rafale जहां एक मल्टी-रोल फाइटर जेट है जिसका मकसद हवा में कॉम्बैट, स्ट्राइक और डिफेंस ऑपरेशन को अंजाम देना है वहीं Falcon 50 एक प्रीमियम बिज़नेस/ट्रांसपोर्ट जेट है, जिसे आरामदायक यात्रा, लंबी रेंज और ऑपरेशनल सेफ्टी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया। कहने का मतलब यह कि कंपनी वही है, टेक्नोलॉजी का डीएनए भी वही, लेकिन जरूरतें अलग होने के कारण मिशन, डिजाइन फिलॉसफी और परफॉर्मेंस प्राथमिकताएं पूरी तरह बदल जाती हैं एक तरफ युद्ध की मशीन, दूसरी तरफ VIP ट्रैवल का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म।

Falcon 50 कितना पावरफुल? (टेक्निकल प्रोफाइल)

Falcon 50 को पावरफुल और भरोसेमंद बनाने के पीछे इसकी ट्राई-इंजन डिज़ाइन और हाई-एल्टीट्यूड पर स्थिर उड़ान क्षमता सबसे बड़ी वजह मानी जाती है। तीन इंजन होने के कारण यह जेट न सिर्फ अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि लंबे रूट्स पर भी संतुलित परफॉर्मेंस देता है। यह विमान करीब 41 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है, जिससे खराब मौसम और एयर ट्रैफिक से ऊपर निकलकर स्मूद फ्लाइट संभव हो पाती है। डायमेंशन की बात करें तो Falcon 50 की लंबाई लगभग 18.5 मीटर और विंगस्पैन करीब 18.9 मीटर है, जबकि इसका अधिकतम टेक-ऑफ वेट लगभग 17.3 टन तक जाता है। यही वजह है कि यह जेट करीब 5,700 किलोमीटर की लंबी दूरी बिना रुके तय करने के लिए जाना जाता है। लगभग 915 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ Falcon 50 बिज़नेस और VIP ट्रैवल के लिए समय-बचत और आराम दोनों का भरोसा देता है। कुल मिलाकर, इस जेट की डिजाइन फिलॉसफी का केंद्र कमर्शियल सेफ्टी, रिलायबिलिटी और लॉन्ग-रेंज परफॉर्मेंस रहा है, जिसने इसे दुनिया के भरोसेमंद प्राइवेट जेट्स में शुमार किया।

Falcon 50 का इस्तेमाल कौन करता है?

Falcon 50 का इस्तेमाल आमतौर पर तीन बड़े वर्गों में सबसे ज्यादा देखा जाता है कॉर्पोरेट जगत, सरकारी तंत्र और डिफेंस सेटअप। बड़े बिज़नेस एग्जीक्यूटिव्स इसे तेज़, आरामदायक और टाइम-सेविंग कॉर्पोरेट ट्रैवल के लिए चुनते रहे हैं। वहीं कई सरकारें इसे VIP ट्रांसपोर्ट और विशेष ड्यूटी के लिए उपयोग में लाती हैं, जहां सुरक्षा और गोपनीयता प्राथमिकता होती है। तीसरी श्रेणी में मिलिट्री/डिफेंस यूनिट्स आती हैं, जो जरूरत के मुताबिक इसे अलग-अलग भूमिकाओं जैसे लॉजिस्टिक सपोर्ट, विशेष मिशन या आधिकारिक मूवमेंट में तैनात करती रही हैं। रिपोर्ट्स में यह भी उल्लेख मिलता है कि US Air Force और French Air Force सहित कई एजेंसियां Falcon सीरीज़ के विमानों को अपनाती रही हैं। हालांकि Falcon 50 कमर्शियल मार्केट का हिस्सा है, लेकिन इसकी कीमत और ऑपरेशनल कॉस्ट इसे आम यात्रियों की “रेगुलर फ्लाइट” कैटेगरी से बाहर कर देती है। यही वजह है कि यह जेट ज्यादातर ओनरशिप या चार्टर मॉडल पर ही उड़ता दिखता है यानी यह विमानन की दुनिया में एक तरह से “प्राइवेट क्लब” का हिस्सा माना जाता है।

Falcon 50 की कीमत कितनी?

क्योंकि Falcon 50 का नया प्रोडक्शन अब बंद माना जाता है, इसलिए इसकी खरीद-फरोख्त का पूरा खेल आज यूज्ड (प्री-ओन्ड) एयरक्राफ्ट मार्केट में ही चलता है। उपलब्ध सूचनाओं के मुताबिक 2025 के आसपास Falcon 50 के इस्तेमाल किए गए मॉडल की कीमतें करीब $5 लाख से $36 लाख के दायरे में बताई जाती हैं जो भारतीय मुद्रा में लगभग 4 करोड़ से 30 करोड़ रुपये तक बैठती हैं। वहीं इसका ज्यादा एडवांस्ड वर्जन Falcon 50EX प्रीमियम सेगमेंट में आता है और इसकी कीमत करीब $21 मिलियन (लगभग 175 करोड़ रुपये) के आसपास मानी जाती है। हालांकि कीमत का यह आंकड़ा “फिक्स टैग” नहीं होता क्योंकि अंतिम वैल्यू विमान की कंडीशन, एवियोनिक्स/टेक अपग्रेड, इंटीरियर क्वालिटी, फ्लाइंग ऑवर्स और सबसे अहम मेंटेनेंस रिकॉर्ड पर काफी हद तक निर्भर करती है।

क्यों हुआ कंट्रोल लॉस? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में लिबिया के सेना प्रमुख के साथ चार अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी जान गंवा बैठे, जबकि क्रू के तीन सदस्य भी दुर्घटना की चपेट में आए। बताया जा रहा है कि विमान ने तुर्की की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही वक्त बाद नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाद में विमान का मलबा अंकारा के पास हेमाना (Haymana) जिले के आसपास मिलने की सूचना सामने आई। इधर, लिबिया के प्रधानमंत्री अब्दुलहामिद दबीबा ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश जारी कर घटना पर गहरा दुख जताया और इसे देश के लिए “अत्यंत दुखद क्षति” बताया। Falcon 50

अगली खबर पढ़ें

पत्नी ‘चुराने’ का अनोखा रिवाज, यहां होती है दुनिया की सबसे अजीब शादी

पश्चिमी अफ्रीका की वोदाब्बे जनजाति की दूसरी शादी की परंपरा इतनी अनोखी है कि इसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। यहां न तो पारंपरिक रस्मों की जरूरत होती है न परिवार की सहमति का बंधन।

Wodaabe Tribe
दुनिया की सबसे अजीब शादी
locationभारत
userअसमीना
calendar24 Dec 2025 01:12 PM
bookmark

शादी एक ऐसा समारोह है जो दुनिया भर में अलग-अलग संस्कृतियों और परंपराओं में मनाया जाता है। कहीं सात फेरे और अंगूठी की रस्म होती है तो कहीं लंबे इंतजार और परिवार की सहमति पर विवाह तय होता है। लेकिन पश्चिमी अफ्रीका की वोदाब्बे जनजाति की दूसरी शादी की परंपरा इतनी अनोखी है कि इसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। यहां न तो पारंपरिक रस्मों की जरूरत होती है न परिवार की सहमति का बंधन। दूसरी शादी के लिए पुरुषों को एक बेहद अनोखी चुनौती पूरी करनी पड़ती है, और इसमें महिला की सहमति सबसे अहम कड़ी होती है।

बेहद अलग है दूसरी शादी की प्रक्रिया

वोदाब्बे समाज में पहली शादी आम तौर पर परिवार की सहमति से तय होती है लेकिन दूसरी शादी की प्रक्रिया बिलकुल अलग है। यहां किसी पुरुष को दूसरी शादी करने के लिए किसी अन्य पुरुष की पत्नी को आकर्षित करना होता है। इसे सुनकर कई लोग इसे पत्नी की चोरी कह सकते हैं लेकिन वास्तव में इसमें किसी तरह की जबरदस्ती नहीं होती। महिला को पूरी आजादी होती है कि वह किस पुरुष के साथ रहना चाहती है और समाज उसके फैसले का पूरा सम्मान करता है। यही वजह है कि यह रिवाज विवादों के बावजूद अपनी अनोखी पहचान बनाए हुए है।

महिलाओं को अपने साथी चुनने की स्वतंत्रता

वोदाब्बे जनजाति का सबसे बड़ा त्योहार गेरेवोल फेस्टिवल इस परंपरा का मुख्य हिस्सा है। यह केवल नाच-गाने का उत्सव नहीं है बल्कि पुरुषों और महिलाओं के बीच प्रेम और पसंद की खुली सोच का प्रतीक है। इस उत्सव में पुरुष पारंपरिक रंगों और मेकअप से अपने चेहरे को सजाते हैं, खास वेशभूषा पहनकर घंटों नाच-गाना करते हैं और अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और डांस स्किल्स से महिलाओं का ध्यान आकर्षित करते हैं। इस रंगीन और जीवंत समारोह का उद्देश्य केवल दिखावा नहीं बल्कि महिलाओं को अपने साथी चुनने की स्वतंत्रता देना है।

कैसे होती है पसंद की शादी?

अगर कोई महिला किसी अन्य पुरुष को पसंद करती है तो समुदाय इसमें सक्रिय भूमिका निभाता है। दोनों को ढूंढकर सामाजिक परंपराओं के अनुसार शादी कराई जाती है। इस तरह की प्रक्रिया केवल सामाजिक बंधन नहीं बनाती बल्कि महिला की आजादी और उनके फैसले की इज्जत भी सुनिश्चित करती है। आज की आधुनिक दुनिया में यह रिवाज भले ही अजीब लगे लेकिन यह अफ्रीका की सांस्कृतिक विविधता, प्रेम, सौंदर्य और व्यक्तिगत पसंद की आजादी को खूबसूरती से दर्शाता है। वोदाब्बे जनजाति में शादी केवल एक औपचारिक बंधन नहीं है बल्कि यह प्यार और सहमति का खुला मंच है जिसे सदियों से पीढ़ी दर पीढ़ी निभाया जा रहा है।

 

अगली खबर पढ़ें

यूक्रेन पर कब्जे की तैयारी, ड्रोन और गाइडेड बमों की बारिश के बीच रूस की बढ़त

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में उसकी सेना ने यूक्रेन के कई अहम ठिकानों पर हमले किए। इनमें सैन्य उत्पादन से जुड़े केंद्र, ऊर्जा से जुड़ा बुनियादी ढांचा, परिवहन और लॉजिस्टिक नेटवर्क शामिल बताए गए हैं। रूस का कहना है कि इन हमलों से यूक्रेनी सेना की संचालन क्षमता पर असर पड़ा है।

russia war (1)
युद्धरत रूस
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar22 Dec 2025 02:54 PM
bookmark

Russia-Ukraine war : रूस-यूक्रेन युद्ध थमने के बजाय और ज्यादा तेज होता नजर आ रहा है। ताजा घटनाक्रम में रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना यूक्रेन की लगभग सभी प्रमुख फ्रंटलाइनों पर आगे बढ़ रही है। हाल के दिनों में ड्रोन, गाइडेड एरियल बम और मिसाइल हमलों की संख्या में तेज बढ़ोतरी देखी गई है। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में उसकी सेना ने यूक्रेन के कई अहम ठिकानों पर हमले किए। इनमें सैन्य उत्पादन से जुड़े केंद्र, ऊर्जा से जुड़ा बुनियादी ढांचा, परिवहन और लॉजिस्टिक नेटवर्क शामिल बताए गए हैं। रूस का कहना है कि इन हमलों से यूक्रेनी सेना की संचालन क्षमता पर असर पड़ा है।

यूक्रेन की प्रतिक्रिया

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने स्वीकार किया है कि कुछ इलाकों में रूसी हमलों का दबाव काफी बढ़ गया है, जिसके चलते उनकी सेनाओं को रणनीतिक रूप से पीछे हटना पड़ा। हालांकि, यूक्रेन का यह भी दावा है कि कई मोर्चों पर रूसी हमलों को रोका गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के मुताबिक, सिर्फ एक हफ्ते के भीतर रूस ने लगभग 1,300 ड्रोन, करीब 1,200 गाइडेड एरियल बम का इस्तेमाल किया। उनका कहना है कि यह हमले सिर्फ सैन्य नहीं, बल्कि देश की ऊर्जा और नागरिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश भी हैं।क्या रूस बड़े कब्जे की तैयारी में हैयह सवाल सबसे अहम है, लेकिन इसका जवाब सीधा हां या नहीं में देना मुश्किल है। विशेषज्ञों के अनुसार रूस फिलहाल तेज कब्जे के बजाय यूक्रेन को धीरे-धीरे कमजोर करने की नीति पर काम कर रहा है। लगातार हमलों का उद्देश्य यूक्रेनी सेना, उसकी सप्लाई और एयर डिफेंस सिस्टम को थकाना हो सकता है। रूस को कुछ इलाकों में जमीन पर बढ़त जरूर मिली है, लेकिन यह अब तक ऐसा निर्णायक हमला नहीं माना जा रहा जिससे पूरे देश पर नियंत्रण संभव होदबाव की राजनीति

इतने बड़े पैमाने पर हमले पश्चिमी देशों को यह संदेश देने की कोशिश भी हो सकते हैं कि रूस लंबी जंग के लिए तैयार है और पीछे हटने के मूड में नहीं है। फिलहाल जो हालात दिख रहे हैं, उनसे यही संकेत मिलता है कि रूस का लक्ष्य तुरंत पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं

बल्कि ज्यादा से ज्यादा रणनीतिक इलाकों पर नियंत्रण, यूक्रेन को कमजोर करना और भविष्य की बातचीत में मजबूत स्थिति बनाना है। 

यह युद्ध अभी लंबा चल सकता है और दोनों पक्षों के दावों को संतुलन के साथ समझना जरूरी है। 

 ?