Friday, 17 May 2024

Pakistan News: पाक सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को दिया गैरकानूनी करार

Pakistan News / इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट…

Pakistan News: पाक सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को दिया गैरकानूनी करार

Pakistan News / इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया है।

Pakistan News

दरअसल, इमरान खान की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। कोर्ट ने इमरान खान को एक घंटे के अंदर पेश करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि ये भविष्य के लिए उदाहरण पेश करने का समय है। पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे।

आपको बता दें कि इमरान को मंगलवार को देश के अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे।

इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के समर्थकों ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किए। इमरान की पार्टी ने दावा किया था कि सुरक्षा बलों और पीटीआई के बीच हिंसक झड़पों में देश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Special Story : ‘हार भी सकती है भाजपा’, कर्नाटक से आ रहा है विपक्ष की एकता का नया संदेश

Noida News : जल्दी बदली जाएगी अंग्रेजों की बनाई हुई ‘‘पुलिस’’ की दशा व दिशा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post