USA News : अमेरिका की अलास्का एयरलाइंस के आसमान में उड़ान भरते ही आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ गई। दरअसल जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी उस समय सब कुछ ठीक था। लेकिन जैसे ही फ्लाइट 16 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तभी अचानक से फ्लाइट की खिड़की का हिस्सा टूट कर हवा में उड़ गया । शीशे के टूटने के बाद यात्रियों में डर का मौहल बन गया, जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग (Alaska Airlines Emergency Landing) करवानी पड़ गई। इस घटना की जानकारी खुद एयरलाइंन की ओर से दी गई। विमान में चालक दल के 6 सदस्य के साथ 174 यात्री सवार थे।
एयरलाइंस ने पोस्ट कर दी जानकारी
USA News
अमेरिका की अलास्का एयरलाइंस के इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एयरलाइंस ने पोस्ट में बताया कि वह घटना की जांच कर रहे हैं। एयरलाइन ने कहा, ‘पोर्टलैंड, ओरेगॉन से ओंटारियो, कैलिफोर्निया के लिए अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 1282 उड़ान भरने के तुरंत बाद आज शाम एक घटना घटित हुई। विमान 174 मेहमानों और 6 चालक दल के सदस्यों के साथ पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कर गया।’
#BREAKING: Alaska Airlines Forced to Make an Emergency Landing After Large Aircraft Window Blows Out Mid-Air ⁰⁰
#Portland | #Oregon
⁰A Forced emergency landing was made of Alaska Airlines Flight 1282 at Portland International Airport on Friday night. The flight, traveling… pic.twitter.com/nt0FwmPALE— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) January 6, 2024
USA News इस ट्वीट के सोशल मीडिया में आने के बाद इसका वीडियों खुब वायरल हो रहा है। जारी किए गए वीडियों में यह साफ देखा जा रहा है कि फ्लाइट में यात्री बैठे हुए हैं और अचानक से खिड़की का एक हिस्सा टूट कर हवा में उड़ जाता है।
Ban On Chinese Electrical Goods, नए नियम तोड़ने पर ये हो सकती है सजा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।