WPL : एलिसा हीली बनीं यूपी वारियर्स की कप्तान

Hili
Alyssa Heally became the captain of UP Warriors
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 FEB 2023 04:12 PM
bookmark
लखनऊ। यूपी वारियर्स ने स्टार आस्ट्रेलियाई विकेट कीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को अगले महीने मुंबई में होने वाली शुरुआती महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिये अपना कप्तान नियुक्त किया। काप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम यूपी वारियर्स ने फ्रेंचाइजी आधारित लीग के लिए संतुलित टीम बनायी है।

WPL

हीली महिला क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं। वह काफी अनुभवी भी हैं। वह आस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 2,500 रन बना चुकी हैं, जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वह खेल की सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर बल्लेबाजों में भी शामिल हैं, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह 110 खिलाड़ियों को आउट कर चुकी हैं।

International Golf : अवनी प्रशांत ने सात शॉट की बढ़त बनायी, भारतीय टीम संयुक्त दूसरे स्थान पर

हीली ने कहा कि मैं ऐतिहासिक डब्ल्यूपीएल के शुरुआती चरण में यूपी वारियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दिये जाने से खुश हूं। हम सभी डब्ल्यूपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यूपी वारियर्स की टीम शानदार है। टूर्नामेंट में खेलने के लिये बेकररार हूं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।

WPL

सागर के रहस्यों से पर्दा हटाएगा भारत, 5000 गहरे समुद्र में जाएगा मानव

टीम के कोच इंग्लैंड के जॉन लुईस और सहायक कोच अंजू जैन हैं। जबकि आस्ट्रेलिया के एशले नौफ्के गेंदबाजी कोच और चार बार की विश्व चैम्पियन लिसा स्थालेकर टीम की ‘मेंटोर’ हैं। लीग मुंबई में चार से 26 मार्च तक खेली जाएगी, जिसमें ब्रैबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। यूपी वारियर्स अपना अभियान पांच मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी। टीम इस प्रकार है : एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, तहलिया मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, अंजली सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International Golf : अवनी प्रशांत ने सात शॉट की बढ़त बनायी, भारतीय टीम संयुक्त दूसरे स्थान पर

Avani
Avni Prashant took a seven -shot lead, Indian team joint in second place
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 FEB 2023 03:59 PM
bookmark
मनीला। गोल्फर अवनी प्रशांत ने अंतिम चार होल में पांच अंडर का कार्ड खेला, जिससे वह व्यक्तिगत तालिका में शीर्ष में चल रही हैं। इससे भारतीय टीम भी अपने पहले क्वीन सिरिकिट कप खिताब की दौड़ में बनी हुई है।

International Golf

Delhi Mcd : दिल्ली की जनता की जीत और ‘गुंडागर्दी’ की हार हुई : केजरीवाल

सोलह वर्षीय अवनी हाल में विश्व अमेच्योर रैंकिंग में शीर्ष 100 में पहुंची थीं। उन्होंने दूसरे दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेला, जिससे वह 10 अंडर के कुल स्कोर से सात शॉट की बढ़त बनाये हैं। उन्होंने पहले दौर में चार अंडर 68 का कार्ड बनाया था। अवनी ने फिलीपींस की रियाने मालिक्सी, न्यूजीलैंड की फियोना जु और कोरिया की यू हुन जो पर सात शॉट की बढ़त हासिल की। अवनी के प्रदर्शन से एशिया पैसिफिक अमेच्योर लेडीज गोल्फ टीम चैम्पियनशिप के 43वें चरण में भारत की पहला खिताब जीतने की उम्मीदें भी बढ़ा दी हैं। भारत अभी दूसरे स्थान पर है।

Gujrat News : मोरबी पुल हादसे के पीड़ित परिजनों को 10 लाख का अंतरिम मुआवजा दे ओरेवा ग्रुप : कोर्ट

International Golf

टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम के लिये दिन में तीन में से दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का स्कोर जोड़ा जाता है। विधात्री उर्स ने 77 और निश्ना पटेल ने 78 का कार्ड खेला। इससे अवनी और विधात्री के कार्ड से भारतीय टीम तीन अंडर 285 का कुल स्कोर बना चुकी है और कोरिया से पीछे है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Earthquake : दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

Earth
Delhi NCR Earthquake
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 FEB 2023 02:44 PM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बुधवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 थी। नेपाल के जुमला से 69 किमी दूर इसका केंद्र था। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके काफी हल्के थे। कहीं से जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Earthquake

Delhi mayor Election : आप ने मारी बाजी, शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार को दोपहर 1.30 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.4 थी। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किमी दूर जमीन के 10 किलोमीटर भीतर थी। बीते महीने में भी नेपाल और उत्तराखंड में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। हालांकि उन झटकों में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, इस क्षेत्र में रहने वालों के मन में डर बना हुआ है।

Jute Industry : जूट पैकेजिंग नियमों को आगे बढाने की मंजूरी दी गयी

Earthquake

अभी हाल ही में तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भूवैज्ञानियों ने भारत में भी भूकंप के तेज झटके आने की आशंका जाहिर की है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।