Monday, 20 May 2024

IPL 2022: हैदराबाद ने एकतरफा मैच में हासिल की जीत, बैंगलोर को 9 विकेट से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शनिवार को खेले गए मैच में हैदराबाद ने एकतरफा मुकाबले में बेंगलुरु को…

IPL 2022: हैदराबाद ने एकतरफा मैच में हासिल की जीत, बैंगलोर को 9 विकेट से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शनिवार को खेले गए मैच में हैदराबाद ने एकतरफा मुकाबले में बेंगलुरु को 9 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। सनराइजर्स हैदराबाद के सामने सिर्फ 69 रन का टारगेट रखा गया था, जिसे टीम ने 8 ओवर में ही हासिल किया गया था। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 47 रन बना लिया था।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की 7 मैचों में देखा जाए तो लगातार 5वीं जीत है। इससे पहले देखा जाए तो टीम ने शुरुआती 2 मैच हार गए थे। वहीं, आरसीबी की 8 मैचों में ये तीसरी हार हो गई है। टीम ने 5 मैच जीत लिया है।

इससे पहले टॉस हारने के बाद बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2022) ने अपने फैंस को निराश कर दिया था। पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सके और 68 के स्कोर पर सिमट चुकी थी। सुयाष प्रभुदेसाई ने सबसे अधिक 15 रन बना लिया था वहीं, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक शून्य पर पवेलियन लौट चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मार्को येन्सन और टी नटराजन ने 3-3 विकेट हासिल किया था।

नटराजन ने भी लिए 3 विकेट

येन्सन के अलावा टी नटराजन की बात करें तो उनके खाते में भी तीन विकेट आ गए। वहीं, जगदीश सुचित ने 2 और उमरान, भुवनेश्वर के खाते में एक-एक विकेट लिया था।

हैदराबाद के गेंदबाजों को देखा जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) का ये दूसरा सबसे कम स्कोर हो गया है। इससे पहले 2017 में KKR के खिलाफ आरसीबी की टीम 49 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को देखा जाए तो आरसीबी के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी करने के साथ 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और एक विकेट भी अपने नाम कर लिया था। उन्होंने शाहबाज अहमद का विकेट अपने नाम कर लिया था।

सनराइजर्स ने शानदार किया है प्रदर्शन

केन विलियमसन की कप्तानी को देखा जाए तो हैदराबाद ने शायद आईपीएल इतिहास की सबसे यादगार वापसी किया है। पहले 2 मुकाबलों में सनराइजर्स जिस बुरी तरह हारे गए थे, सबको लग रहा था कि यह टीम सबसे पहले एलिमिनेट हो जाएगी टीम के पास टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में बड़े नाम मौजूद नहीं हुए थे। डेविड वॉर्नर वाले एपिसोड के बाद सनराइजर्स मैनेजमेंट को लेकर भी सवाल किए गए थे।

 

Related Post