IPL NEWS: दिल्ली ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
नई दिल्ली: आईपीएल IPL 2021 फेज 2 का बुधावार को दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals और सनराजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad के…
Anzar Hashmi | September 22, 2021 7:30 PM
नई दिल्ली: आईपीएल IPL 2021 फेज 2 का बुधावार को दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals और सनराजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad के बीच मुकाबला हुआ। हैदराबाद Hyderabad ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के ओपनर्स काफी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद हैदराबाद के लगातार विकेट गिर रहे थे। हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने आए वार्नर Warner बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं ऋद्धिमान साहा Wriddhiman Saha 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद ने 9 विकट खोकर 134 रन बनाए।
चेज़ करने उतरी दिल्ली ने 135 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर, हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। दिल्ली टीम का स्कार 139/2 रहा जिसको 13 गेंद शेष रहते ही बना लिया। श्रेयस अय्यर Shreyas Iyer ने 41 गेंदों पर नाबाद 47 और कप्तान ऋषभ पंत Rishabh Pant ने 21 गेंदों पर नाबाद 35 रन की पारी खेली।
जीत के साथ टाॅप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
आपीएल IPL 2021 में दिल्ली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीजन में 9 मैच खेल चुकी है जिसमें 7 में जीत और 2 में हार मिली है। इस जीत के साथ दिल्ली टाॅप पर पहुंच गई है। हालांकि दिल्ली को आने वाले मैचों में काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने किया निराश
हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर शून्य पर आउट हो गए। वहीं ओपनर ऋद्धिमान साहा 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों के विकेट गिरते चले गए। कैप्टन विलियमसन Williamson को दो जीवन दान मिले थे। लेकिन इसके बावजूद वे भी 18 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर पवेलियन लौट गए। अगले बल्लेबाज मनीष पांडे को रबाडा ने 17 रन पर आउट कर दिया जिसके बाद हैदराबाद की टीम वापसी नहीं कर सकी।
श्रेयस अय्यर ने की बेहतरीन वापसी
काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे श्रेयस अय्यर ने सूझबूझ भरी पारी खेली। अय्यर ने 41 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाकर, दिल्ली की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने कप्तान पंत के साथ मिलकर 67 रन की साझीदारी बनाई।