Sunday, 18 May 2025

IPL 2025 : भुवनेश्वर कुमार का अनचाहा रिकॉर्ड, रन लुटाने में बने नंबर 2

IPL 2025 :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हर साल अपने रोमांच और रेकॉर्ड्स के लिए जाना जाता है। जहां एक…

IPL 2025 : भुवनेश्वर कुमार का अनचाहा रिकॉर्ड, रन लुटाने में बने नंबर 2

IPL 2025 :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हर साल अपने रोमांच और रेकॉर्ड्स के लिए जाना जाता है। जहां एक तरफ खिलाड़ी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सुर्खियों में आते हैं, वहीं कुछ आंकड़े ऐसे भी होते हैं जिन्हें कोई खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहता। इस बार RCB के अनुभवी तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार एक ऐसे ही रिकॉर्ड में शामिल हो गए हैं।

 भुवनेश्वर कुमार का नया अनचाहा रिकॉर्ड

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ हालिया मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार एक भी विकेट नहीं ले सके।

  • उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्च किए, जिससे वह IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए।

  • इस मैच के बाद उनके नाम IPL में कुल 5130 रन हो गए हैं।

  • इससे उन्होंने अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला (5108 रन) को पीछे छोड़ दिया है।

 सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले टॉप 3 गेंदबाज़

  1. रविचंद्रन अश्विन – 5592 रन

  2. भुवनेश्वर कुमार – 5130 रन

  3. पीयूष चावला – 5108 रन

 अनुभव और सफलता के बावजूद गिरते ग्राफ

  • भुवनेश्वर कुमार साल 2011 से IPL का हिस्सा हैं।

  • वह अब तक 183 मैचों में 189 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

  • उनके पास स्विंग गेंदबाज़ी में शानदार महारत है, लेकिन हाल के सीज़न में उनका प्रदर्शन मिश्रित रहा है।

 कोहली और पड्डीक्कल ने दिलाई RCB को जीत

  • भुवनेश्वर के फीके प्रदर्शन के बावजूद RCB ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया

  • विराट कोहली ने 73 रन और देवदत्त पड्डीक्कल ने 61 रन बनाए।

  • पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना सकी, जिसमें प्रभसिमरन सिंह (33) और शशांक सिंह (31) ही टिक पाए।    IPL 2025 : 

 

Bollywood : ‘मर्दानी 3’ में रानी की वापसी, फिर दिखेगा जबरदस्त एक्शन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post