Thursday, 25 April 2024

IPL News:राजस्थान ने पंजाब को 2 रन से हराया

नई दिल्ली:आईपीएल IPL 2021 के फेज 2 में मंगलवार को राजस्थान राॅयल्स Rajasthan Royals और पंजाब किंग्स Punjab Kings के…

IPL News:राजस्थान ने पंजाब को 2 रन से हराया

नई दिल्ली:आईपीएल IPL 2021 के फेज 2 में मंगलवार को राजस्थान राॅयल्स Rajasthan Royals और पंजाब किंग्स Punjab Kings के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान राॅयल्स Rajasthan Royals ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बना लिया। पंजाब को 186 रन का लक्ष्य दिया। पंजाब के ओपनर्स के एल राहुल K L Rahul और मयंक अग्रवाल Mayank Agarwal ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। के एल राहुल ने 49 रन(33) और मयंक अग्रवाल ने 67 रन(43) बनाए। पंजाब को जीत का दावेदार माना जा रहा था। राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखरी ओवर में 1 रन देकर मैच की दिशा मोड़ दी। राजस्थान राॅयल्स ने 2 रन से मैच जीत लिया।

आखरी ओवर में राजस्थान ने मैच पर किया कब्जा

आखरी ओवर में जीत के लिए पंजाब को 4 रनों की जरुरत थी। कार्तिक त्यागी Karthik Tyagi ने आखरी ओवर में 1 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने निकोलस पूरन को 32 रन(22) पर आउट किया। इसके बाद दीपक हुड्डा भी उनके गेंद पर आउट हो गए जिसके बाद राजस्थान ने पूरी तरह से वापसी कर ली।

के एल राहुल ने पूरे किए 3000 रन

पंजाब Punjab के कप्तान राहुल ने आईपीएल 2021 में 3000 रन बनाकर एक बेहतरीन रिकाॅर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने टी-20 t-20 फार्मेट में खुद को बेहतर बल्लेबाज साबित किया है। आईपीएल में सबसे तेज तीन हजार (3000) रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। ये रिकाॅर्ड हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 80 पारियों में 3000 रन बनाए हैं। राहुल से पहले क्रिस गेल ने केवल 75 पारियों में 3 हजार रन पूरे किए थे।

अर्शदीप ने लिए 5 विकेट

पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने राजस्थान के 5 खिलाड़ियों को आउट किया। राजस्थान काफी लम्बे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन अंतिम 4 ओवर में 21 रन ही बनाया। अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन खर्चकर 5 विकेट लिए।

मयंक अग्रवाल ने पंजाब को दी धमाकेदार शुरुआत

पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 43 गेंदों पर 67 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन से उन्होंने पंजाब के लिए अच्छा संकेत दिया है।

Related Post